बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के सकरी थाना क्षेत्र में महिला ने डायल 112 में फोन कर पति की कुल्हाड़ी से हत्या की बात कही. जिसे सुनते ही पुलिस ने मामले की जानकारी थानेदार को दी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थानेदार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पति सही सलामत मिला, और मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद का निकला.
मामला सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ापुरी का है जहां रविवार को दोपहर 12:30 बजे डायल 112 सकरी में रामकली दुबे ने फोन कर पति की कुल्हाड़ी से हत्या करने की बात कही. डायल 112 में तैनात जवान ने इसकी जानकारी सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार यादव को दी, हत्या की बात सुनकर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पूरे दलबल के साथ कोड़ापुरी पहुंचे. जहां पहुंचने पर महिला के पति घर में सही सलामत मिले.
पुलिस ने शराबी पति के खिलाफ की कार्रवाई
पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उसका पति यूलेश उर्फ पप्पू हमेशा शराब पीकर उससे विवाद करता है. रविवार को भी उसने शराब पीकर विवाद किया जिससे आक्रोशित होकर महिला ने अपने बच्चे की पिटाई की और पुलिस को फोन कर हत्या की बात कही. थाना प्रभारी ने महिला को दोबारा इस तरह फर्जी कॉल नहीं करने के लिए समझाया और बताया कि ये सुविधा इमरजेंसी और आम लोगों की सुविधा के लिए हैं इसलिए इसका दुरुपयोग न करें. वहीं महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.
पढ़ें-तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस का संक्रमण, एक दिन में 51 मामले आए सामने
इधर पुलिस की कार्रवाई से महिला ने संतोष जताया और दोबार इस तरह कॉल नहीं करने की बात कही. फिलहाल शराबी पति के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.