बिलासपुर : राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण छत्तीसगढ़ में दूसरी बार ई-लोक अदालत का आयोजन करने जा रहा है. ई- लोक अदालत आज यानी 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, बैंक फाइनेंस, पारिवारिक विवाद जैसे समझौते योग्य मामलों का निराकरण लोक अदालत के जरिए किया जाता रहा है.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने जारी किया जजों के स्थानांतरण का आदेश, हुआ बड़ा फेरबदल
छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण 12 दिसंबर को द्वितीय राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत का आयोजन करने जा रहा है. जुलाई के महीने में प्रयोग के तौर पर पहली बार ई लोक अदालत का आयोजन किया गया था. ई लोक अदालत में 5000 से अधिक मामलों का निराकरण किया गया. छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है, जहां ई लोक अदालत की शुरुआत की गई है. पिछले आयोजन की कामयाबी को देखते हुए एक बार फिर 12 दिसंबर को ई लोक अदालत का आयोजन किया जाना है.
14 हजार से ज्यादा केस रजिस्टर्ड
19 सितंबर को ई लोक अदालत का आयोजन किया जाना था, लेकिन कई न्यायिक अधिकारियों के कोरोना संक्रमित हो जाने की वजह से इसका आयोजन नहीं किया जा सका. इस बार आयोजित होने वाले ई लोक अदालत में अब तक 14 हजार से ज्यादा केस रजिस्टर किए जा चुके हैं. मामलों की सुनवाई के दौरान पक्षकार ऑनलाइन या व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित हो सकते है. पिछली बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन और कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा के मार्गदर्शन में ही आयोजित किया जाएगा.