सरगुजा: घरेलू सामानों की बढ़ती कीमतों से गृहणियां परेशान होने लगी हैं. मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के लोगों को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिल क्लास को किचन में सब्जियों और राशन में कटौती करनी पड़ रही है. बढ़ती महंगाई में रसोई में पड़ने वाले असर को लेकर ETV भारत ने महिलाओं से बातचीत की है.
राशन के दाम आसमान छू रहे हैं. खाने का सामान्य तेल भी 150 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मार्केट में बिक रहा है. गृहणियों का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. आलू और प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. लॉकडाउन से आई आर्थिक तंगी के बाद ये महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है.
तेल के उबाल में तल रही है लोगों की जेब, दाल के 'भाव' भी कम नहीं
महिलाओं का कहना है कि एलपीजी, डीजल-पेट्रोल सभी के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. मध्यवर्गीय लोग इस महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. अब किचन की रेसिपी में कटौती कर घर का बजट बनाना पड़ रहा है. केंद्रीय बजट में कोई राहत पैकेज तो नहीं दिखा बल्कि डीजल पेट्रोल पर सेस लगा दिया गया है.