ETV Bharat / city

बढ़ती महंगाई-घटता राशन: कीमतों से कम हुई खाने की वैरायटी

राशन की बढ़ती कीमत से अब महिलाएं भी परेशान होने लगी हैं. राशन और तेल की बढ़ती कीमत की वजह से रसोई में खाने की वैरायटी कम होने लगी है. महंगाई से हो रही परेशानियों पर ETV भारत ने गृहणियों से खास बातचीत की है. देखिये बढ़ती महंगाई-घटाता राशन पर ये खास रिपोर्ट.

Women reaction on rising price of ration in ambikapur
महिलाओं की राय
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 5:09 PM IST

सरगुजा: घरेलू सामानों की बढ़ती कीमतों से गृहणियां परेशान होने लगी हैं. मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के लोगों को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिल क्लास को किचन में सब्जियों और राशन में कटौती करनी पड़ रही है. बढ़ती महंगाई में रसोई में पड़ने वाले असर को लेकर ETV भारत ने महिलाओं से बातचीत की है.

महंगाई पर महिलाओं की राय

राशन के दाम आसमान छू रहे हैं. खाने का सामान्य तेल भी 150 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मार्केट में बिक रहा है. गृहणियों का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. आलू और प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. लॉकडाउन से आई आर्थिक तंगी के बाद ये महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है.

तेल के उबाल में तल रही है लोगों की जेब, दाल के 'भाव' भी कम नहीं

महिलाओं का कहना है कि एलपीजी, डीजल-पेट्रोल सभी के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. मध्यवर्गीय लोग इस महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. अब किचन की रेसिपी में कटौती कर घर का बजट बनाना पड़ रहा है. केंद्रीय बजट में कोई राहत पैकेज तो नहीं दिखा बल्कि डीजल पेट्रोल पर सेस लगा दिया गया है.

सरगुजा: घरेलू सामानों की बढ़ती कीमतों से गृहणियां परेशान होने लगी हैं. मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के लोगों को घर चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मीडिल क्लास को किचन में सब्जियों और राशन में कटौती करनी पड़ रही है. बढ़ती महंगाई में रसोई में पड़ने वाले असर को लेकर ETV भारत ने महिलाओं से बातचीत की है.

महंगाई पर महिलाओं की राय

राशन के दाम आसमान छू रहे हैं. खाने का सामान्य तेल भी 150 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मार्केट में बिक रहा है. गृहणियों का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं. आलू और प्याज 50 से 60 रुपए प्रति किलो मिल रहे हैं. लॉकडाउन से आई आर्थिक तंगी के बाद ये महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है.

तेल के उबाल में तल रही है लोगों की जेब, दाल के 'भाव' भी कम नहीं

महिलाओं का कहना है कि एलपीजी, डीजल-पेट्रोल सभी के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं. मध्यवर्गीय लोग इस महंगाई से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं. अब किचन की रेसिपी में कटौती कर घर का बजट बनाना पड़ रहा है. केंद्रीय बजट में कोई राहत पैकेज तो नहीं दिखा बल्कि डीजल पेट्रोल पर सेस लगा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.