ETV Bharat / city

सरगुजा में लूट की घटना से परेशान युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास - Robbery incident in surguja

सरगुजा में लूट की वारदात से परेशान होकर युवक ने आत्महत्या को कोशिश की. युवक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

upset by robbery incident a young man attempted suicide in Surguja
युवक
author img

By

Published : May 26, 2021, 1:39 PM IST

Updated : May 26, 2021, 3:13 PM IST

सरगुजा : लूट की घटना से परेशान एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. जहर खाने से गंभीर युवक को प्रारंभिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया. युवक की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

सरगुजा जिले में लूट की वारदात बढ़ती जा रही है. दिन दहाड़े बदमाश रुपये और जेवरात लूटकर फरार हो रहे हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है. ऐसा ही एक मामला ग्राम तुरना से सामने आया जहां औराडांड निवासी युवक 28 वर्षीय ठुनुलाल अपने मकान का निर्माण करा रहा था. 24 मई को वह घर से 40 हजार रुपये नकद लेकर निर्माण सामग्री लेने निकला था. रुपये कम पड़ने पर युवक लखनपुर ग्रामीण बैंक से 10 हजार रुपये नकद निकालने गया. कुल 50 हजार रुपये प्लास्टिक के झोले में लेकर वह सामान लेने निकल गया. इस दौरा मेन रोड पर बाइक सवार अज्ञात युवक रुपये से भरा झोला लूटकर भरतपुर की तरफ भाग गया.

सरगुजाः बैंक में लूट के प्रयास के पांच आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के बाद युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इस बीच अपने साथ हुए लूट की घटना से परेशान युवक ने मंगलवार की सुबह 7 बजे घर पर ही जहर खा लिया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. युवक का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है.

सरगुजा : लूट की घटना से परेशान एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की है. जहर खाने से गंभीर युवक को प्रारंभिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया. युवक की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

सरगुजा जिले में लूट की वारदात बढ़ती जा रही है. दिन दहाड़े बदमाश रुपये और जेवरात लूटकर फरार हो रहे हैं. पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है. ऐसा ही एक मामला ग्राम तुरना से सामने आया जहां औराडांड निवासी युवक 28 वर्षीय ठुनुलाल अपने मकान का निर्माण करा रहा था. 24 मई को वह घर से 40 हजार रुपये नकद लेकर निर्माण सामग्री लेने निकला था. रुपये कम पड़ने पर युवक लखनपुर ग्रामीण बैंक से 10 हजार रुपये नकद निकालने गया. कुल 50 हजार रुपये प्लास्टिक के झोले में लेकर वह सामान लेने निकल गया. इस दौरा मेन रोड पर बाइक सवार अज्ञात युवक रुपये से भरा झोला लूटकर भरतपुर की तरफ भाग गया.

सरगुजाः बैंक में लूट के प्रयास के पांच आरोपी गिरफ्तार

इस घटना के बाद युवक ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. इस बीच अपने साथ हुए लूट की घटना से परेशान युवक ने मंगलवार की सुबह 7 बजे घर पर ही जहर खा लिया. जानकारी मिलने पर परिजनों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. युवक का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है.

Last Updated : May 26, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.