सरगुजा : 20वें उर्स के मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लखनपुर बंधा स्थित हजरत सैय्यद जमा शाह बाबा रहमद तुला अले की दरगाह पहुंचे, जहां उन्होंने हजरत सैय्यद जमा शाह बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई और माथा टेका.
दरअसल, हर साल अंबिकापुर के तकिया स्थित हजरत बाबा मुराद शाह और मोहमद शाह के उर्स के बाद लखनपुर में उर्स का आयोजन किया जाता है. कहा जाता है कि जो भी इस दरगाह में आता है वो खाली हाथ नहीं जाता, उसकी हर मन्नत पूरी होती है, लिहाजा दूर-दूर से हिन्दू-मुस्लिम लोग उर्स के मौके पर लखनपुर के बंधा मजार सरीफ आकर आपसी सद्भावना से मिल जुलकर उर्स मनाते हैं और आपसी सुख शांति की दुआ मांगते हैं.