सरगुजा: अपनी ही दोस्त को ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सरगुजा की गांधीनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने को लेकर ब्लैकमेल करता था. बाद में उसने युवती की बहन को भी ब्लैकमेल करने की कोशिश की. पीड़ित युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ब्लैकमेल कर कई बार किया दुष्कर्म: इस संबंध में युवती ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी की अहमद हुसैन से स्कूल में साथ पढ़ने लिखने कि वजह से जान पहचान हुई. इस कारण साथ में आना जाना था. अहमद हुसैन उसे 11 नवम्बर 2019 को समीर कॉलोनी सुभाष नगर ले गया. जहां उसकी आपत्तिजनक फोटो ले कर उसको दिखाकर कई बार जबरन दुष्कर्म किया.
सरगुजा में खर्च के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने मां को मार डाला
बहन को भी किया परेशान: युवती ने जब उससे बातचीत करना और मिलना छोड़ दिया तो आरोपी पीड़िता की बहन को व्हाट्सएप पर युवती की आपत्तिजनक फोटो भेज कर परेशान करने लगा. इस घटना से युवती तंग आ गई और उसने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर जांच शुरू की.
बरियों निवासी है आरोपी: थाना प्रभारी गांधीनगर मो कलीम खान ने टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी शुरू की. जिसके बाद आरोपी अहमद हुसैन निवासी बरियों को गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है. आरोपी के पास से मोबाइल व सिम जब्त किया गया. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.