ETV Bharat / city

Surguja District Panchayat Vice President Election: सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद पर आदितेश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध निर्वाचित - आदितेश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध निर्वाचित

जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष का पद बीते 10 महीने से खाली पड़ा था. सोमवार को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी आदितेश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध निर्वाचित हुये.

Surguja District Panchayat Vice President election
सरगुजा जिला पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 7:25 AM IST

Updated : Feb 7, 2022, 6:25 PM IST

सरगुजा: जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपाध्यक्ष पद के लिये चुनाव कराया लेकिन उपाध्यक्ष के पद के लिये भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा. समय समाप्त होते ही निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी. पूर्व उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा पद से स्तीफा देने के बाद से जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा था.

आदितेश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध निर्वाचित

दरअसल सरगुजा में जिला पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस के सदस्यों की संख्या अधिक थी. बहुमत के आधार पर उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना था. माना जा रहा था की सरगुजा राजपरिवार के सदस्य आदितेश्वर शरण सिंहदेव को उपाध्यक्ष बनाया जाएगा, लेकिन निर्वाचन के ठीक पहले स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने वरिष्ठता के आधार पर राकेश गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाने की सिफारिश की और बहुमत के आधार पर राकेश जिला पंचायत के उपाध्यक्ष चुने गये. मतगणना के तुरंत बाद राकेश गुप्ता ने मीडिया में यह बयान दिया था कि वो सिर्फ एक वर्ष तक उपाध्यक्ष के पद पर रहेंगे. एक वर्ष बाद वो आदितेश्वर शरण सिंहदेव के लिये अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

राकेश गुप्ता के इस्तीफे से यह पद हुआ था खाली

एक वर्ष बीतते ही राकेश गुप्ता ने 31 मार्च 2021 को उपाध्यक्ष के पद से स्तीफा दे दिया. लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी अब तक निर्वाचन नहीं करा पाए. लिहाजा 10 महीने बाद चुनाव हुआ. फिर भी भाजपा ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा. बहुमत कांग्रेस के पास पहले से ही था. जिसके बाद आदितेश्वर शरण सिंहदेव जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए.

जिला पंचायत सरगुजा की 14 सीटों में से 11 सदस्य कांग्रेस समर्थित हैं. सिर्फ 3 सीट ही भाजपा समर्थित सदस्यों के पास है. ऐसे में कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत है. निर्वाचन के दौरान कांग्रेस समर्थित 3 सदस्य अनुपस्थित थे. मतदान की शक्ल में कांग्रेस के पास 7 सदस्य ही उपस्थित रहते, लेकिन चुनाव की स्थिति ही नहीं बनी और निर्वाचन निर्विरोध हो गया.

नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहेगा. जल जीवन मिशन के कार्य में तेजी लाई जाएगी. पेयजल इंसान की बड़ी जरूरत है. अमृत मिशन 2.0 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रबंधन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम होंगे. अम्बिकापुर नगर निगम के स्वच्छता मॉडल की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाओं का प्रसार किया जाएगा.

सरगुजा: जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपाध्यक्ष पद के लिये चुनाव कराया लेकिन उपाध्यक्ष के पद के लिये भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारा. समय समाप्त होते ही निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी. पूर्व उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा पद से स्तीफा देने के बाद से जिला पंचायत उपाध्यक्ष का पद खाली पड़ा था.

आदितेश्वर शरण सिंहदेव निर्विरोध निर्वाचित

दरअसल सरगुजा में जिला पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेस के सदस्यों की संख्या अधिक थी. बहुमत के आधार पर उपाध्यक्ष का निर्वाचन होना था. माना जा रहा था की सरगुजा राजपरिवार के सदस्य आदितेश्वर शरण सिंहदेव को उपाध्यक्ष बनाया जाएगा, लेकिन निर्वाचन के ठीक पहले स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव ने वरिष्ठता के आधार पर राकेश गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाने की सिफारिश की और बहुमत के आधार पर राकेश जिला पंचायत के उपाध्यक्ष चुने गये. मतगणना के तुरंत बाद राकेश गुप्ता ने मीडिया में यह बयान दिया था कि वो सिर्फ एक वर्ष तक उपाध्यक्ष के पद पर रहेंगे. एक वर्ष बाद वो आदितेश्वर शरण सिंहदेव के लिये अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.

राकेश गुप्ता के इस्तीफे से यह पद हुआ था खाली

एक वर्ष बीतते ही राकेश गुप्ता ने 31 मार्च 2021 को उपाध्यक्ष के पद से स्तीफा दे दिया. लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी अब तक निर्वाचन नहीं करा पाए. लिहाजा 10 महीने बाद चुनाव हुआ. फिर भी भाजपा ने कोई प्रत्याशी नहीं उतारा. बहुमत कांग्रेस के पास पहले से ही था. जिसके बाद आदितेश्वर शरण सिंहदेव जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए.

जिला पंचायत सरगुजा की 14 सीटों में से 11 सदस्य कांग्रेस समर्थित हैं. सिर्फ 3 सीट ही भाजपा समर्थित सदस्यों के पास है. ऐसे में कांग्रेस के पास स्पष्ट बहुमत है. निर्वाचन के दौरान कांग्रेस समर्थित 3 सदस्य अनुपस्थित थे. मतदान की शक्ल में कांग्रेस के पास 7 सदस्य ही उपस्थित रहते, लेकिन चुनाव की स्थिति ही नहीं बनी और निर्वाचन निर्विरोध हो गया.

नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष आदितेश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहेगा. जल जीवन मिशन के कार्य में तेजी लाई जाएगी. पेयजल इंसान की बड़ी जरूरत है. अमृत मिशन 2.0 के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रबंधन और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम होंगे. अम्बिकापुर नगर निगम के स्वच्छता मॉडल की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाओं का प्रसार किया जाएगा.

Last Updated : Feb 7, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.