सरगुजा: कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बुधवार को अम्बिकापुर जनपद पंचायत के विभिन्न धान उपार्जन केंद्रों, डबरी और गौठानों का निरीक्षण किया. उन्होंने रामपुर उपार्जन केंद्र में धान तौलाई का अवलोकन किया. उन्होंने पहले तौली गई धान की बोरियों का वजन कराया, जिसमें से कुछ बोरों में तय मात्रा से अधिक वजन पाया गया. कलेक्टर ने इसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए केंद्र प्रभारी की लापरवाही पर तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने करजी धान खरीदी केंद्र का भी निरीक्षण किया और पारदर्शितापूर्वक धान खरीदी करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- हाथियों के उत्पात से गांव में दहशत, रतजगा करने को मजबूर हैं ग्रामीण
कलेक्टर ने ग्राम करजी में किसान गीता प्रसाद के खेत में निर्माणाधीन डबरी का निरीक्षण किया. उन्होंने डबरी के इनलेट और आउटलेट को ध्यान रखने, डबरी खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को ठीक से ड्रेसिंग करने और डबरी में बनाए जा रहे स्टेप को बढ़ाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि डबरी का निर्माण इस तरह से करें कि बारिश का पानी ठहरे और अधिक भर जाने पर बाहर भी निकल जाए. किसान को डबरी का फायदा मिलना चाहिए.
गौठानों का निरीक्षण
इसके बाद कलेक्टर ने सोहागा और नवाबांध के गौठानों का निरीक्षण किया. वहां गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली. कलेक्टर ने कहा कि दोनों गौठान को आदर्श गौठान के रूप में विकसित करें और स्वसहायता समूहों को मल्टी एक्टिविटी गतिविधियों से जोड़कर स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करें.