ETV Bharat / city

सरगुजा में फोन पे की फर्जी कस्टमर केयर वेबसाइट बनाकर ठगी

cyber fraud in surguja: रामानुजगंज पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले अंतराज्यीय गिरोह के दो आरोपियों को झारखंड से गिरफ्तार किया है. आरोपी फोन पे एप डाउनलोड कराने के बहाने खाते से पैसे गायब कर देते थे. ramanujganj police action on cyber crime

ramanujganj police action on cyber crime
झारखंड में बलरामपुर पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 11:19 AM IST

सरगुजा : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने फोन पे की फर्जी कस्टमर केयर वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मोबाइल फोन पर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे और मोबिक्विक के माध्यम से खाते से पैसे गायब कर देते थे. ramanujganj police action on cyber crime

एनी डेस्क कराते थे डाउनलोड: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत विजयनगर निवासी राम लखन गुप्ता ने अपने मोबाइल पर फोन पे चालT करने के लिए गूगल में कस्टमर केयर के हेल्प लाइन नंबर 9892428956 पर फोन किया था. इस दौरान युवक के पास मोबाइल नंबर 9692426956 से रिटर्न फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे बताया कि वह अपने मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउन लोड कर लें जिसके बाद वह मोबाइल पर फोन पे चालू कर देगा.

Pendra Crime News ऑनलाइन सर्च कर किया फोन, खाते से उड़ गए हजारों रुपये

खाते से गायब हुए पैसे : आरोपी के झांसे में आकर युवक ने मोबाइल पर एनी डेस्क डाउनलोड कर अपने मोबाइल का एक्सेस आरोपियों को दे दिया जिसके बाद उसके एचडीएफसी खाते से 21 हजार व स्टेट बैंक के खाते से 10 हजार रुपए फर्जी तरीके से आहरित हो गए थे. इस मामले की शिकायत युवक ने 19 मई को पुलिस से की थी.

झारखंड से गिरफ्तार हुए आरोपी: साइबर टीम को जांच के दौरान ठगों का लोकेशन मिला. झारखण्ड के बनगोड़ा क्षेत्र के होने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन व सूचनाओं के आधार पर दबिश देकर झारखण्ड के बनगोड़ा अडरिया निवासी 19 वर्षीय पल्टू दास व देवघर के देवीपुर निवासी 32 वर्षीय पंकज दास को धारा 420, 34 व 66 डी आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

सरगुजा : बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस ने साइबर क्राइम के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने फोन पे की फर्जी कस्टमर केयर वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाले दो अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी मोबाइल फोन पर एनी डेस्क एप डाउनलोड कराकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे और मोबिक्विक के माध्यम से खाते से पैसे गायब कर देते थे. ramanujganj police action on cyber crime

एनी डेस्क कराते थे डाउनलोड: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना अंतर्गत विजयनगर निवासी राम लखन गुप्ता ने अपने मोबाइल पर फोन पे चालT करने के लिए गूगल में कस्टमर केयर के हेल्प लाइन नंबर 9892428956 पर फोन किया था. इस दौरान युवक के पास मोबाइल नंबर 9692426956 से रिटर्न फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने उसे बताया कि वह अपने मोबाइल पर एनी डेस्क एप डाउन लोड कर लें जिसके बाद वह मोबाइल पर फोन पे चालू कर देगा.

Pendra Crime News ऑनलाइन सर्च कर किया फोन, खाते से उड़ गए हजारों रुपये

खाते से गायब हुए पैसे : आरोपी के झांसे में आकर युवक ने मोबाइल पर एनी डेस्क डाउनलोड कर अपने मोबाइल का एक्सेस आरोपियों को दे दिया जिसके बाद उसके एचडीएफसी खाते से 21 हजार व स्टेट बैंक के खाते से 10 हजार रुपए फर्जी तरीके से आहरित हो गए थे. इस मामले की शिकायत युवक ने 19 मई को पुलिस से की थी.

झारखंड से गिरफ्तार हुए आरोपी: साइबर टीम को जांच के दौरान ठगों का लोकेशन मिला. झारखण्ड के बनगोड़ा क्षेत्र के होने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन व सूचनाओं के आधार पर दबिश देकर झारखण्ड के बनगोड़ा अडरिया निवासी 19 वर्षीय पल्टू दास व देवघर के देवीपुर निवासी 32 वर्षीय पंकज दास को धारा 420, 34 व 66 डी आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.