कोरिया: जिला कलेक्ट्रेट स्थित नाजारत शाखा से चेक क्लोनिंग कर एक करोड़ से अधिक की राशि का फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है. प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. मामले में पुलिस ने पहले भी 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मिली जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल 2022 को प्रार्थी संयुक्त कलेक्टर अनिल कुमार सिदार ने लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमे 22 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 के बीच कलेक्टर कार्यालय कोरिया के नाजारत शाखा के लगभग 21 चेकों की क्लोनिंग कर अलग-अलग राशि का चेक मुम्बई के खाता में ट्रांसफर हुई थी. जिसमे चेक क्लीयरिंग कराकर लगभग एक करोड़ उन्नतीस लाख रूपए का आहरण हुआ था.
ये भी पढ़ें-कोरिया में कलेक्ट्रेट के चेक से फर्जी आहरण, एक करोड़ 29 लाख का फर्जीवाड़ा
पटना से बंटी बबली की गिरफ्तारी : प्रकरण की विवेचना में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के कुशल निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक नेल्शन कुजूर मुख्यालय बैकुण्ठपुर के मार्गदर्शन में टीम गठित कर तत्काल दिल्ली, मुम्बई और बिहार रवाना किया गया . पूर्व में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा . प्रकरण की विवेचना में लगातार आरोपियों की तलाश में 2 आरोपी अजमत ताज और नगमी परवीन को पटना से गिरफ्तार किया गया. ये दोनों रिश्ते में पति पत्नी हैं. इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.