सरगुजा: सीतापुर इलाके में अवैध रेत खनन का विरोध करना अब भारी पड़ने लगा है. बीती रात विनोद गुप्ता नाम के शख्स पर आरोपियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद उसे घायल हालत में सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
ETV भारत की पड़ताल
पूरी घटना के बारे में जब ETV भारत ने पीड़ित विनोद कुमार गुप्ता से बातचीत की तो पीड़ित ने इस पूरे मामले के लिए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को इसका जिम्मेदार बताया. पीड़ित के मुताबिक सीतापुर में रेत के अवैध उत्खनन के मामले में आवाज उठाने पर उनपर प्राणघातक हमला हुआ है. विनोद कुमार गुप्ता ने कांग्रेसी सुरेन्द्र चौधरी और गुड्डू चौधरी सहित उनके गैंग के लोगों पर लाठी-डंडों और हॉकी स्टिक से मारपीट का आरोप लगाया.
अमरजीत भगत की गुंडागर्दी-प्रभात खलखो
मामले में बीजेपी नेता और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने भी पूरे घटनाक्रम के पीछे मंत्री अमरजीत भगत और उनके गुंडों का हाथ होना बताया. खलखो ने इसकी घोर निंदा की, और आगे अवैध रेत खनन के खिलाफ तेजी से आवाज उठाने की चेतावनी दी.
प्रत्यक्षदर्शी की जुबानी
प्रत्यक्षदर्शी हलकनाथ खलखों ने मामले में बताया कि सुरेंद्र चौधरी और गुड्डू चौधरी सहित उनके कई गुंडे विनोद गुप्ता को घेरकर सिर और हाथ-पैर में लाठी डंडों से मारपीट की और फरार हो गए.
पुराने विवाद को लेकर फंसाने की कोशिश- सुरेंद्र चौधरी
वहीं मामले में ETV BHARAT की टीम ने विनोद साहू द्वारा कथित रूप से मारपीट करने वाले आरोपी कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र चौधरी से उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनका काफी पुराना विवाद चुनाव समय से ही विनोद साहू के साथ चल रहा था, उन्होंने बताया कि विनोद गुप्ता ने उन्हें फंसाने के लिए पूरी साजिश रची है. उनके द्वारा लगाए सारे आरोप बेबुनियाद है.
पढ़ें: हत्या के आरोपी की थाने में संदिग्ध मौत, 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, पुलिस बता रही खुदकुशी
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल घायल विनोद कुमार गुप्ता ने मामले की लिखित शिकायत सीतापुर पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
रेत के अवैध उत्खनन के मामले पर चढ़ा सियासी रंग
सीतापुर में रेत के अवैध उत्खनन के मामले में बीजेपी के नेतृत्व में 4 गांव के सैकड़ों ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 को जाम करते हुए सीतापुर के सोनतराई चौक और शहीद भगत सिंह चौक पर सैकड़ों ग्रामीणों ने भाजपा नेता के नेतृत्व में खाद्य मंत्री और स्थानीय विधायक अमरजीत भगत का पुतला दहन किया था. इस दौरान अमरजीत भगत के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी, जिसे लेकर सीतापुर में सियासत जोरों से गरमाई हुई है.