ETV Bharat / city

दुनियाभर में कहीं नहीं मिलता यहां मिलने वाला रसगुल्ला - Method of making Rasgulla

Healthy Date Rasgulla : सरगुजा में हेल्दी खजूर रसगुल्ला मिलता है. जिसका स्वाद चखने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं. खजूर के गुड़ में बना ये रसगुल्ला बच्चे, युवा, महिलाओं के लिए काफी हेल्दी है. तो आप जब भी सरगुजा आए एक बार खजूर रसगुल्ला जरूर खाएं.

Healthy Date Rasgulla
सरगुजा में मिलता है हेल्दी खजूर रसगुल्ला
author img

By

Published : May 22, 2022, 2:05 PM IST

Updated : May 23, 2022, 1:49 PM IST

सरगुजा: आपने बहुत सी मिठाईयां खाई होगी लेकिन क्या कभी खजूर के रसगुल्ले खाएं हैं. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में खजूर के रसगुल्ले मिलते हैं. अंबिकापुर से विश्रामपुर मुख्य मार्ग पर दादू होटल में खजूर के रसगुल्ले बनाए जाते हैं. जिसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं. खजूर रसगुल्ला बेहद स्वादिष्ट होने के साथ ही काफी सेहतमंद भी होता है. कहा जाता है कि खजूर रसगुल्ला खाने से कमजोरी भी दूर होती है. जो लोग शक्कर की मिठाई नहीं खा सकते उनके लिए भी ये काफी लाभदायक है. (Date Rasgulla is available in Surguja )

सरगुजा में मिलता है हेल्दी खजूर रसगुल्ला

खजूर रसगुल्ला बनाने की विधि: खजूर रसगुल्ला बनाना भी काफी आसान है. इसके लिए छेना और खजूर के गुड़ की जरूरत है. सबसे पहले दूध फाड़कर छेना बना लें. पानी अलगकर अच्छे से मसल कर बॉल्स बनाएं. अब इन छेना बॉल्स को 20 मिनट कर उबाल लें. इसके बाद जो प्रोसेस होगा वो इन रसगुल्लों को आम रसगुल्लों से खास और हेल्थी बनाएगा.पानी से निकाले छेना बॉल्स को खजूर के गुड़ की बनी चाशनी में डाल दें. लगभग आधा घंटा तक उसमें रहने दे. निकालने के बाद सर्व करें. तैयार हैं टेस्टी और हेल्दी खजूर रसगुल्ले.

सरगुजा में मिलता है हेल्दी खजूर रसगुल्ला
सरगुजा में मिलता है हेल्दी खजूर रसगुल्ला

₹5 लाख किलो की चाय, एक कप की कीमत ₹250, आप ने टेस्ट किया है क्या...

गुणों से भरपूर है खजूर: डाइटीशियन ने बताया कि " खजूर आयरन और फाइबर का प्रमुख स्रोत है. इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, पोटेशियम होता है. जो एनीमिया, गठिया व पाइल्स के मरीज के लिए बेहद फायदेमंद हैं. बच्चों के दिमाग और मसल्स वृद्धि में भी सहायक है. मासिक चक्र की वजह से महिलाओं को होने वाली रक्त की कमी भी खजूर से दूर होती है. हालांकि खजूर में कैलोरी भी ज्यादा होती है. इसलिये जिनका वजन बढ़ रहा हो तो वे इसे थोड़ी कम मात्रा में ले सकते हैं".

सरगुजा में मिलता है हेल्दी खजूर रसगुल्ला: अंबिकापुर से विश्रामपुर रोड पर कालीघाट के पास मदन कुमार मंडल की छोटी सी मिठाई की दुकान हैं. (Surguja Dadu Hotel) वैसे तो इनके पास कई तरह की मिठाईयां मिलती है लेकिन इनके पास का खजूर रसगुल्ला काफी फेमस है. कई लोग सिर्फ इस रसगुल्ले के लिए ही कई किलोमीटर का सफर तय कर दादू होटल पहुंचते हैं.

260 रुपये किलो मिलता है खजूर रसगुल्ला: आम तौर पर रसगुल्ला 200 से 220 रुपये किलो और 10 रुपये पीस मिलता है. लेकिन अंबिकापुर में खजूर का रसगुल्ला 260 रुपये किलो और 15 रुपये पीस मिलता है. खजूर की कीमत के हिसाब से खजूर का रसगुल्ला कुछ खास महंगा नहीं है. क्योंकि शक्कर की तुलना में खजूर का गुड़ 10 गुना महंगा है. गर्मी में तो खजूर का रस ज्यादा बिकता है. लेकिन ठंड के मौसम में रस की डिमांड कम हो जाती है. ऐसे में ठंड में खजूर के रस का गुड़ बनाया जाता है. यह गुड़ 500 रुपए किलो बिकता है. जबकि एक लीटर खजूर का रस 50 रुपये में उपलब्ध है. इसी गुड़ से बना रसगुल्ला 260 रुपये किलो मिल रहा है.


सरगुजा: आपने बहुत सी मिठाईयां खाई होगी लेकिन क्या कभी खजूर के रसगुल्ले खाएं हैं. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में खजूर के रसगुल्ले मिलते हैं. अंबिकापुर से विश्रामपुर मुख्य मार्ग पर दादू होटल में खजूर के रसगुल्ले बनाए जाते हैं. जिसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं. खजूर रसगुल्ला बेहद स्वादिष्ट होने के साथ ही काफी सेहतमंद भी होता है. कहा जाता है कि खजूर रसगुल्ला खाने से कमजोरी भी दूर होती है. जो लोग शक्कर की मिठाई नहीं खा सकते उनके लिए भी ये काफी लाभदायक है. (Date Rasgulla is available in Surguja )

सरगुजा में मिलता है हेल्दी खजूर रसगुल्ला

खजूर रसगुल्ला बनाने की विधि: खजूर रसगुल्ला बनाना भी काफी आसान है. इसके लिए छेना और खजूर के गुड़ की जरूरत है. सबसे पहले दूध फाड़कर छेना बना लें. पानी अलगकर अच्छे से मसल कर बॉल्स बनाएं. अब इन छेना बॉल्स को 20 मिनट कर उबाल लें. इसके बाद जो प्रोसेस होगा वो इन रसगुल्लों को आम रसगुल्लों से खास और हेल्थी बनाएगा.पानी से निकाले छेना बॉल्स को खजूर के गुड़ की बनी चाशनी में डाल दें. लगभग आधा घंटा तक उसमें रहने दे. निकालने के बाद सर्व करें. तैयार हैं टेस्टी और हेल्दी खजूर रसगुल्ले.

सरगुजा में मिलता है हेल्दी खजूर रसगुल्ला
सरगुजा में मिलता है हेल्दी खजूर रसगुल्ला

₹5 लाख किलो की चाय, एक कप की कीमत ₹250, आप ने टेस्ट किया है क्या...

गुणों से भरपूर है खजूर: डाइटीशियन ने बताया कि " खजूर आयरन और फाइबर का प्रमुख स्रोत है. इसमें विटामिन सी, कैल्शियम, पोटेशियम होता है. जो एनीमिया, गठिया व पाइल्स के मरीज के लिए बेहद फायदेमंद हैं. बच्चों के दिमाग और मसल्स वृद्धि में भी सहायक है. मासिक चक्र की वजह से महिलाओं को होने वाली रक्त की कमी भी खजूर से दूर होती है. हालांकि खजूर में कैलोरी भी ज्यादा होती है. इसलिये जिनका वजन बढ़ रहा हो तो वे इसे थोड़ी कम मात्रा में ले सकते हैं".

सरगुजा में मिलता है हेल्दी खजूर रसगुल्ला: अंबिकापुर से विश्रामपुर रोड पर कालीघाट के पास मदन कुमार मंडल की छोटी सी मिठाई की दुकान हैं. (Surguja Dadu Hotel) वैसे तो इनके पास कई तरह की मिठाईयां मिलती है लेकिन इनके पास का खजूर रसगुल्ला काफी फेमस है. कई लोग सिर्फ इस रसगुल्ले के लिए ही कई किलोमीटर का सफर तय कर दादू होटल पहुंचते हैं.

260 रुपये किलो मिलता है खजूर रसगुल्ला: आम तौर पर रसगुल्ला 200 से 220 रुपये किलो और 10 रुपये पीस मिलता है. लेकिन अंबिकापुर में खजूर का रसगुल्ला 260 रुपये किलो और 15 रुपये पीस मिलता है. खजूर की कीमत के हिसाब से खजूर का रसगुल्ला कुछ खास महंगा नहीं है. क्योंकि शक्कर की तुलना में खजूर का गुड़ 10 गुना महंगा है. गर्मी में तो खजूर का रस ज्यादा बिकता है. लेकिन ठंड के मौसम में रस की डिमांड कम हो जाती है. ऐसे में ठंड में खजूर के रस का गुड़ बनाया जाता है. यह गुड़ 500 रुपए किलो बिकता है. जबकि एक लीटर खजूर का रस 50 रुपये में उपलब्ध है. इसी गुड़ से बना रसगुल्ला 260 रुपये किलो मिल रहा है.


Last Updated : May 23, 2022, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.