ETV Bharat / city

सरगुजा: बीजेपी पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत कोरोना से 3 की मौत - BJP panchayat member dies of corona

सरगुजा में कोरोना संक्रमण से मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब तक संक्रमण की चपेट में आकर 18 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को जिले की महिला बीजेपी नेता की भी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.

Covid Hospital
कोविड अस्पताल
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:13 AM IST

सरगुजा: कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब मृतकों का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है. संक्रमण से पहली बार जिले में किसी राजनैतिक दल से जुड़े सदस्य की मौत हुई है. शुक्रवार की देर शाम व शनिवार को कुल 3 कोरोना संक्रमितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, इनमें एक भाजपा महिला नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं. पूर्व जिला पंचायत सदस्य की मौत के बाद बीजेपी संगठन में शोक की लहर है. इसके साथ ही नमनाकला निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग और सूरजपुर निवासी एक पुरुष की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

पढ़ें- अंबिकापुर सेंट्रल जेल में कोविड-19 की जांच के लिए लगाया गया कैंप

सरगुजा में कोरोना संक्रमण से मौत की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिले में जिस तेजी से संक्रमित सामने आ रहे है उसी तेजी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे स्थिति भयावह होती जा रही है और इस बार राजनीतिक दल से जुड़े सदस्य की कोरोना से मौत हुई है. लुंड्रा के चेंद्रा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य शान्ति एक्का शहर के मठपारा में रहती थी. पूर्व जिला पंचायत सदस्य की तबियत खराब होने पर उनकी कोरोना जांच कराई गई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए 15 सितम्बर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान शुक्रवार की देर शाम 7.30 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें हेमेपाइरेसिस और श्वास की समस्या थी. कोरोना संक्रमण की वजह से शहर के नमनाकला निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई है. बुजुर्ग को 19 सितम्बर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार की सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गई. इन दो मौतों के साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 18 हो गया है.

संक्रमितों का शव परिवार को किया जा रहा सुपुर्द

कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब शव उनके परिजन के सुपुर्द किया जा रहा है. कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर कोरोना संदिग्ध मरिजों के मृत्यु उपरांत उनका शव परिजनों को सौंपने और शव को भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार प्रबंधन एवं निराकरण सुनिश्चित करने संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को निर्देशित किया गया है. रविवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य शान्ति एक्का, 61 वर्षीय पुरुष के शव को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया, लेकिन उनका अंतिम संस्कार जारी किये गाइडलाइन के तहत ही किया जाएगा.

सरगुजा: कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब मृतकों का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है. संक्रमण से पहली बार जिले में किसी राजनैतिक दल से जुड़े सदस्य की मौत हुई है. शुक्रवार की देर शाम व शनिवार को कुल 3 कोरोना संक्रमितों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है, इनमें एक भाजपा महिला नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं. पूर्व जिला पंचायत सदस्य की मौत के बाद बीजेपी संगठन में शोक की लहर है. इसके साथ ही नमनाकला निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग और सूरजपुर निवासी एक पुरुष की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है.

पढ़ें- अंबिकापुर सेंट्रल जेल में कोविड-19 की जांच के लिए लगाया गया कैंप

सरगुजा में कोरोना संक्रमण से मौत की रफ्तार बढ़ती जा रही है. जिले में जिस तेजी से संक्रमित सामने आ रहे है उसी तेजी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे स्थिति भयावह होती जा रही है और इस बार राजनीतिक दल से जुड़े सदस्य की कोरोना से मौत हुई है. लुंड्रा के चेंद्रा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य शान्ति एक्का शहर के मठपारा में रहती थी. पूर्व जिला पंचायत सदस्य की तबियत खराब होने पर उनकी कोरोना जांच कराई गई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए 15 सितम्बर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान शुक्रवार की देर शाम 7.30 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें हेमेपाइरेसिस और श्वास की समस्या थी. कोरोना संक्रमण की वजह से शहर के नमनाकला निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत हुई है. बुजुर्ग को 19 सितम्बर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार की सुबह 4 बजे उनकी मौत हो गई. इन दो मौतों के साथ ही जिले में मौत का आंकड़ा 18 हो गया है.

संक्रमितों का शव परिवार को किया जा रहा सुपुर्द

कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब शव उनके परिजन के सुपुर्द किया जा रहा है. कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर कोरोना संदिग्ध मरिजों के मृत्यु उपरांत उनका शव परिजनों को सौंपने और शव को भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार प्रबंधन एवं निराकरण सुनिश्चित करने संयुक्त संचालक एवं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को निर्देशित किया गया है. रविवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य शान्ति एक्का, 61 वर्षीय पुरुष के शव को उनके परिजन के सुपुर्द किया गया, लेकिन उनका अंतिम संस्कार जारी किये गाइडलाइन के तहत ही किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.