ETV Bharat / city

ETV भारत की खबर का असर : सरगुजा में फर्जी कृषि ऋण मामले में कार्रवाई - आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो

Effect of ETV Bharat news in Surguja: सरगुजा में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. भूमिहीन किसानों के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई हुई है.

Effect of ETV Bharat news in Surguja
सरगुजा में ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 7:41 AM IST

Updated : Mar 4, 2022, 1:01 PM IST

सरगुजा: जिले में ETV भारत का बड़ा असर(Effect of ETV Bharat news in Surguja) हुआ है. भूमिहीन किसानों के नाम पर लाखों रुपये का ऋण निकालकर (Action in fake agricultural loan case Surguja ) हेरा-फेरी के मामले में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो लखनपुर शाखा में पदस्थ कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधक, सहायक लिपिक व कैशियर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.

सरगुजा में फर्जी कृषि ऋण मामले में कार्रवाई

1 दिसंबर को ETV भारत ने चांदो समिति जाकर कुछ लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को उजागर किया. इस मामले की जानकारी सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा को लगते ही उन्होंने मामले की जांच के लिये एक टीम का गठन किया. इस टीम ने जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपी. जिसके बाद अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर के नोडल अधिकारी पीएस परिहार ने लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर पुलिस ने कोआपरेटिव बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार तिवारी, समिति प्रबंधक सुमित वर्मा, सहायक लिपिक संजय राम और तत्कालीन कैशियर के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 34 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

किसानों के साथ धोखा: सरगुजा में किसानों के नाम पर फर्जी ऋण

ETV भारत से ग्रामीणों ने बताई थी समस्या

भूमिहीन किसानों के साथ धोखाधड़ी की खबर लगने के बाद ETV भारत चांदो समिति पहुंचा था. तब वहां कैलाश राम के 16 लाख रुपये के लोन के अलावा, मोहम्मद तालिब का 89 हजार 754 हजार रुपये, सतपाल का 1 लाख 25 हजार, मंगल साय का 1 लाख 15 हजार, प्रेमेश्वर का 1 लाख 12 हजार, शोभनाथ का 1 लाख रुपये का कृषि ऋण निकालने की जानकारी मिली, जबकि पीड़ितों ने लोन लिया ही नहीं था. इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है.

सरगुजा: जिले में ETV भारत का बड़ा असर(Effect of ETV Bharat news in Surguja) हुआ है. भूमिहीन किसानों के नाम पर लाखों रुपये का ऋण निकालकर (Action in fake agricultural loan case Surguja ) हेरा-फेरी के मामले में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति चांदो लखनपुर शाखा में पदस्थ कोऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक, समिति प्रबंधक, सहायक लिपिक व कैशियर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है.

सरगुजा में फर्जी कृषि ऋण मामले में कार्रवाई

1 दिसंबर को ETV भारत ने चांदो समिति जाकर कुछ लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को उजागर किया. इस मामले की जानकारी सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा को लगते ही उन्होंने मामले की जांच के लिये एक टीम का गठन किया. इस टीम ने जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपी. जिसके बाद अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित अंबिकापुर के नोडल अधिकारी पीएस परिहार ने लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत पर पुलिस ने कोआपरेटिव बैंक के प्रभारी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार तिवारी, समिति प्रबंधक सुमित वर्मा, सहायक लिपिक संजय राम और तत्कालीन कैशियर के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 34 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

किसानों के साथ धोखा: सरगुजा में किसानों के नाम पर फर्जी ऋण

ETV भारत से ग्रामीणों ने बताई थी समस्या

भूमिहीन किसानों के साथ धोखाधड़ी की खबर लगने के बाद ETV भारत चांदो समिति पहुंचा था. तब वहां कैलाश राम के 16 लाख रुपये के लोन के अलावा, मोहम्मद तालिब का 89 हजार 754 हजार रुपये, सतपाल का 1 लाख 25 हजार, मंगल साय का 1 लाख 15 हजार, प्रेमेश्वर का 1 लाख 12 हजार, शोभनाथ का 1 लाख रुपये का कृषि ऋण निकालने की जानकारी मिली, जबकि पीड़ितों ने लोन लिया ही नहीं था. इस खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है.

Last Updated : Mar 4, 2022, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.