सरगुजा: सीने में तीर लगने से घायल ग्रामीण को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद ग्रामीण के सीने से तीर निकाल लिया गया है. फिलहाल ग्रामीण ICU में भर्ती है.
पढ़ें-सरगुजा: PPE किट पहनकर दी पिता को मुखाग्नि, टास्क फोर्स रही मौजूद
कोरिया जिले के खड़गवां निवासी कृष्ण कुमार गुरुवार की रात शौच के लिए घर से निकला था. इस दौरान अज्ञात लोगों ने उस पर तीर से हमला कर दिया. तीर सीने में अंदर तक धंस गया था, जिसकी वजह से ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे बैकुंठपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ग्रामीण की हालत गंभीर होती देख उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. शुक्रवार रात तकरीबन 12 बजे ग्रामीण को अंबिकापुर में भर्ती कराया गया. ग्रामीण की हालत देखते हुए डॉक्टर ने विभागाध्यक्ष एसपी कुजूर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीण का ऑपरेशन कर तीर सीने से निकाल लिया.
2 घंटे चला ऑपरेशन
ग्रामीण की बिगड़ती हालत देखते हुए मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष एसपी कुजूर ने अपनी टीम के साथ 2 घंटे तक जटिल ऑपरेशन कर तीर को बाहर निकाला. फिलहाल ग्रामीण की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. एसपी कुजूर के नेतृत्व में डॉक्टर शिवहरे, डॉक्टर संतोष, डॉक्टर नितेमश और निश्चेतन विभाग की डॉक्टर मधुमिता मूर्ति, डॉक्टर पार्थ, डॉक्टर दीप की टीम ने ग्रामीण का सफल ऑपरेशन किया.