सरगुजा : पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मैनपाट (mainpat Police Training Center of sarguja ) में मंदिर तोड़ने पर बवाल मचा हुआ (Bharat Mata temple destroyed) है. भाजपा ने आरोप लगाया है की पीटीएस में बने भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के मंदिर को तोड़ दिया गया है. भाजपा ने इसका विरोध किया और आईजी सरगुजा से इसकी शिकायत भी की है. इस संबद्ध में संवाद प्रमुख संतोष दास ने बताया मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में स्थित भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के लोकप्रिय मंदिर को पीटीएस के अधिकारियों द्वारा तोड़े जाने के विरोध में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है.
![मैनपाट पीटीएस में भारत माता का मंदिर टूटा, बीजेपी ने जताया विरोध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-02-pts-7206271_28092022063447_2809f_1664327087_248.jpg)