सरगुजा: जिले में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. शनिवार को जिले में कुल 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से जो 2 लोग संक्रमित हैं वो दोनों अम्बिकापुर के उच्च विश्रामगृह के कर्मचारी हैं. जो वहां रहने वाले वीआईपी की खातिरदारी करते हैं. ऐसे में वीआईपी तक भी संक्रमण का खतरा पहुंचने की पूरी आशंका जताई जा रही है. इनमें से एक सर्किट हाउस का रूम अटेंडर है. जबकि एक पीडब्ल्यूडी का डीए है. डीए की ड्यूटी भी सर्किट हाउस में लगाई गई थी.
पढ़ें- अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बड़ी लापरवाही, ऑपरेशन से पहले बत्ती गुल, जेनरेटर भी खराब
सर्किट हाउस के कर्मचारी के संक्रमित मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है. कई वीआईपी पर संक्रमण फैलने की आंशका जताई जा रही है. बड़ी बात यह है कि सर्किट हाउस में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी शुक्रवर की रात से रुके हुए थे और शनिवार की सुबह उन्होंने प्रेसवार्ता आयोजित की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ पत्रकार और स्थानीय बीजेपी नेता भी शामिल हुये थे. हालांकि संक्रमित उनके संपर्क में आया है या नही यह कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के बाद सामने आएगा.
एक ही दिन में मिले 15 कोरोना संक्रमित
शहर के तहसील ऑफिस में भी एक महिला कर्मचारी संक्रमित मिली है, जिसके बाद सर्किट हाउस, तहसील कार्यालय व लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय को सील कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आज शहर में 15 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है इनमें वसुंधरा विहार से 3, सर्किट हाउस से 2, बौरीपारा, सेठ बसंतलाल गली, नमनाकला और खसिया नाका से एक एक मरीज के साथ ही डीसी रोड से 4, बैंक कालोनी मैरीन ड्राइव से 1 और रनपुर से एक मरीज शामिल हैं. बता दें कि सरगुजा में कुल मरीजों की संख्या 600 के पार हो गई है. वही एक्टिव केस 236 है.