अंबिकापुर: लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन के निर्देश पर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई. बिना मास्क के घूमने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कलेक्टर ने कार्रवाई के आदेश दिए थे. इस पर नगर निगम और राजस्व की टीम ने 110 लोगों पर कार्रवाई कर 10 हजार का जुर्माना वसूल किया है. एसडीएम अजय त्रिपाठी, ननि आयुक्त हरेश मंडावी के नेतृत्व में टीम ने लोगों के नियमों का पालन करने और मास्क लगाने की अपील भी की.
स्ट्रीट वेंडर्स पर कोरोना-लॉकडाउन की दोहरी मार, सरकार ने खोजे यह उपाय
कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में बढ़ने लगा है. पूरे प्रदेश में अब तक 400 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में शासन और प्रशासन लगातार लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील कर रहा है. लॉकडाउन के चौथे चरण में आंशिक छूट दी गई है, इसके साथ ही राज्य सरकार ने मास्क अनिवार्य कर दिया था. लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे. जिस पर SDM अजय त्रिपाठी और नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर नगर निगम और राजस्व विभाग की 4 टीमों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की.
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा उल्लंघन
पदभार ग्रहण करते ही कलेक्टर संजीव कुमार झा ने क्षेत्र का निरीक्षण कर लापरवाही के प्रति नाराजगी जाहिर की थी. बता दें कि शहर अब रेड जोन में शामिल हो चुका है, साथ ही शहर के अंदर के 2 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. प्रशासनिक टीम ने मास्क का उपयोग नहीं करने वाले 92 लोगों पर 7 हजार 40 रुपए का जुर्माना लगाया था. इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले 18 लोगों से 1800 रुपए का जुर्माना वसूल किया है.
लखनपुर नगर पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले 13 लोगों से 550 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.