सरगुजा : नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी नाबालिग को बहला कर अपने साथ ले गया था और उसके साथ दुष्कर्म किया. शिकायत के बाद 48 घंटे में ही सरगुजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Accused arrested for raping minor
एफआईआर के 48 घंटे में गिरफ्तारी: पीड़ित नाबालिग के परिजनों ने धौरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. एफआईआर में ने बताया कि "मोहल्ले का ही एक लड़का कोरवा नाबालिग लड़की के पीछे पड़ा रहता था. नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर शादी का झांसा दिया. शादी का झांसा देकर आरोपी ने नाबालिग के साथ अनाचार किया. पुलिस ने रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की.
रायपुर के वसाखी कैफे में नाबालिग को पहले पिलाई शराब, फिर किया दुष्कर्म, इंस्टा में हुई थी दोस्ती
ऑपरेशन गूंज की सफलता: ऑपरेशन गूंज के तहत नाबालिग बालिकाओं के मामलों में त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को जल्द से जल्द तलाश करने के निर्देश दिए गए. पुलिस टीम गठित कर अलग अलग जगह भेजा गया.
घेराबंदी कर पकड़ा: जांच में दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नाबालिग को जंगल झाड़ी में ले जाकर छिप रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस स्टाफ ने ग्राम रघुपुर जंगल में जाकर आरोपी की घेराबंदी कर उसे पकड़ा. घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिग बालिका के साथ बहला फुसलाकर, शादी का झांसा देकर अनाचार करने की घटना स्वीकार किया गया. आरोपी द्वारा घटना स्वीकार किए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.