सरगुजा : कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जिले में मौत के आंकड़े भी बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को सरगुजा में कोरोना से 4 लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में बुजुर्ग दंपति भी शामिल है जो लम्बे समय से होम आइसोलेशन में थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें पत्थलगांव से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन उनकी जान नहीं बचाई सकी. शुक्रवार को 348 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है.
सरगुजा : होम आइसोलेशन का नियम तोड़ने पर पटवारी के खिलाफ कार्रवाई
- जशपुर के पत्थलगांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. डॉक्टरों के अनुसार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग दम्पति होम आइसोलेशन में थे, जिसके बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. तबीयत बिगड़ने पर बुजुर्ग दम्पति को 6 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था. कोविड केयर सेंटर में दोनों का उपचार चल रहा था, शुक्रवार की सुबह ही दोनों की मौत हो गई.
- बलरामपुर जिले के कुसमी निवासी 60 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें भी 6 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के दौरान सुबह उनकी भी मौत हो गई. वहीं कोरोना से शहर के एक पुरुष की भी मौत हुई है.
- शहर के दर्रीपारा निवासी 55 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट एक सप्ताह पूर्व कोरोना पॉजिटिव आई थी और उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान शुक्रवार सुबह कोरोना संक्रमित मरीज की भी मौत हो गई.
तीन जिलों में 348 मरीजों की पहचान
CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ के 4 जिले आज से होंगे लॉक
शुक्रवार को सरगुजा संभाग में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. संभाग के तीन जिलों से 348 नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक आज सरगुजा में 171 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.
- लखनपुर में 12
- सीतापुर में 26
- उदयपुर में 4
- बतौली में 13
- लुंड्रा में 23
- मैनपाट में 5
- शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 88
- सूरजपुर जिले में 118
- बलरामपुर जिले में 59
उदयपुर थाना कन्टेनमेंट जोन
संक्रमण की चपेट में पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं. जिले के उदयपुर थाने में पदस्थ चार पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है. इस संबंध में एसपी टीआर कोशिमा ने बताया कि रिपोर्ट आने बाद संक्रमित पुलिसकर्मियों का उपचार कराया जा रहा है. थाने को लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है. थाने की व्यवस्था बनी रहे इसके लिए बगल के एक कमरे में शिफ्ट करने के साथ ही तम्बू भी लगवाया गया है.