नई दिल्ली: सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाती है. जिसके तहत उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है. आज इस रिपोर्ट में हम एक ऐसी ही स्कीम के बारे में जानेंगे, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को 6,000 रुपये दिए जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस स्कीम का नाम 'मातृत्व वंदना योजना' है. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को सीधे तौर पर लाभ दिया जाता है. जिसका मतलब है कि परिवार का कोई अन्य सदस्य इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.
देशभर में पैदा हो रहे कुपोषित बच्चों को रोकने या उनकी संख्या कम करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से यह योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत गर्भवति महिलाओं को बच्चों की देखभाल के लिए सरकार की तरफ से 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इस राशि का इस्तेमाल बच्चों को पोषित आहार देने और बीमारी के रोकथाम के लिए करना होता है. हालांकि इस योजना का लाभ लेने के लिए एक आवश्यक शर्त यह है कि गर्भवति महिला की आयु 19 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए.
तीन किस्तों में मिलती है रकम
1 जनवरी 2017 को शुरू हुई 'मातृत्व वंदना योजना' के तहत मिलने वाली राशि महिलाओं को तीन किस्तों में दी जाती है, जो सीधे उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. इस योजना के लाभार्थी को पहली किस्त के तहत 1000 रुपये, दूसरी किस्त के तहत 2000 रुपये और तीसरी किस्त के तहत 2000 रुपये दिए जाते हैं. बता दें कि आखिरी किस्त के 2000 रुपये में से 1000 रुपये सरकार बच्चे के जन्म के समय अस्पताल में देती है.
योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन
मातृत्व वंदना योजना का लाभ उठाने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana पर विजिट करें. यहां आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही यहां से फॉर्म डाउनलोड करें. इसे भरकम संबंधित कार्यालय में ऑफलाइन जमा कर दें. आपको बता दें कि इस योजना के लिए आवेदन ऑफलाइन ही करना होता है. अगर आवेदन करने में आपको किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर कॉल कर सकते हैं. और अपनी समस्याओं का समाधान पा सकते हैं.