ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 246 अंक गिरा, निफ्टी में भी सुस्ती - शेयर बाजार में गिरावट

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी लिमिटेड में सर्वाधिक गिरावट देखी गई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंडसइंड बैक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे.

शेयर बाजार में गिरावट
शेयर बाजार में गिरावट
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 10:20 AM IST

Updated : Jun 2, 2022, 10:32 AM IST

मुंबई: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 246 अंक गिर गया. तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 246.06 अंक की गिरावट के साथ 55,135.11 अंक पर खिसक आया. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 79.7 अंक कमजोर होकर 16,443.05 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी लिमिटेड में सर्वाधिक गिरावट देखी गई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंडसइंड बैक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. एशिया के अन्य बाजारों में टोक्यो, हांगकांग और सोल के सूचकांक गिरावट पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई बाजार में लाभ की स्थिति देखी गई.

अमेरिका में शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुए थे. सेंसेक्स बुधवार को 185.24 अंक यानी 0.33 प्रतिशत नुकसान के साथ 55,381.17 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 61.80 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 16,522.75 अंक पर रहा था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.56 प्रतिशत गिरकर 114.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों से 1,930.16 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। इस तरह विदेशी निवेशकों की निकासी का सिलसिला जारी है.

पढ़ें: उतार-चढ़ाव भरे कारेाबार में सेंसेक्स 185 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

मुंबई: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार का मानक सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 246 अंक गिर गया. तीस शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 246.06 अंक की गिरावट के साथ 55,135.11 अंक पर खिसक आया. इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 79.7 अंक कमजोर होकर 16,443.05 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में पावरग्रिड, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी लिमिटेड में सर्वाधिक गिरावट देखी गई. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंडसइंड बैक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर लाभ में कारोबार कर रहे थे. एशिया के अन्य बाजारों में टोक्यो, हांगकांग और सोल के सूचकांक गिरावट पर कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई बाजार में लाभ की स्थिति देखी गई.

अमेरिका में शेयर बाजार बुधवार को गिरावट पर बंद हुए थे. सेंसेक्स बुधवार को 185.24 अंक यानी 0.33 प्रतिशत नुकसान के साथ 55,381.17 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 61.80 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 16,522.75 अंक पर रहा था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.56 प्रतिशत गिरकर 114.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को भारतीय शेयर बाजारों से 1,930.16 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। इस तरह विदेशी निवेशकों की निकासी का सिलसिला जारी है.

पढ़ें: उतार-चढ़ाव भरे कारेाबार में सेंसेक्स 185 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

Last Updated : Jun 2, 2022, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.