नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में अब तक सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह (Gross Direct Tax Collection) 24 प्रतिशत बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये हो गया है. मंत्रालय के अधीन कार्यरत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक उसका शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 12.98 लाख करोड़ रुपये रहा है. जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18.40 प्रतिशत अधिक है. यह आंकड़ा टैक्स रिफंड के समायोजन के बाद का है.
सरकार को मिला 15.67 लाख करोड़ रुपये : चालू वित्त वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह संबंधी संशोधित बजट अनुमान का करीब 79 प्रतिशत अब तक संग्रहीत किया जा चुका है. संशोधित अनुमान करीब 16.50 लाख करोड़ रुपये रखा गया है जो 14.20 लाख करोड़ रुपये के बजट अनुमान से अधिक है. सीबीडीटी के बयान के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अब तक कुल 15.67 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ है. जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 24.09 प्रतिशत अधिक है.
टैक्स कलेक्शन के आंकड़े 10 फरवरी, 2023 तक के हैं. अप्रैल 2022 से 10 फरवरी, 2023 के बीच कॉरपोरेट आयकर की वृद्धि दर 19.33 प्रतिशत रही है. जबकि सकल व्यक्तिगत आयकर संग्रह (Personal Income Tax Collection) में 29.63 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
(पीटीआई- भाषा)
पढ़ें : Budget 2023 Expectation : बजट 2023-24 में फिस्कल डेफिसिट को 6 फीसदी से नीचे लाने की उम्मीद
पढ़ें : सितंबर में जीएसटी कर संग्रह में 26 फीसदी की वृद्धि : वित्त मंत्रालय
पढ़ें : कॉरपोरेट कर संग्रह में हुई वृद्धि, अप्रैल जुलाई में 34 फीसदी बढ़ा