ETV Bharat / business

डाबर इंडिया ने बादशाह मसाला में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की

डाबर इंडिया ने बादशाह मसाला में 587.52 करोड़ रुपये में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा (Dabur acquires Badshah Masala) की है. सौदे के लिए बादशाह मसाला का मूल्यांकन 1,152 करोड़ रुपये था. डाबर ने कहा कि शेष 49 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पांच साल के बाद किया जाएगा.

Dabur India
डाबर इंडिया
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 8:39 PM IST

नई दिल्ली: घरेलू रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने बादशाह मसाला (Dabur acquires Badshah Masala) में 587.52 करोड़ रुपये में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. एक संयुक्त बयान में कहा गया कि कंपनी ने बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. सौदे के लिए बादशाह मसाला का मूल्यांकन 1,152 करोड़ रुपये था.

बयान के मुताबिक, बादशाह मसाला पिसे हुए मसालों, मिश्रित मसालों और अन्य खाद्य उत्पादों का निर्माण, विपणन और निर्यात करती है. डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को बताया, 'यह अधिग्रहण खाद्य खंड की नई श्रेणियों में प्रवेश करने के कंपनी के रणनीतिक इरादे के अनुरूप है.' डाबर इंडिया ने कहा, '51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 587.52 करोड़ रुपये में सौदा हुआ है.'

डाबर ने कहा कि शेष 49 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पांच साल के बाद किया जाएगा. कंपनी ने बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के साथ डाबर इंडिया तीन साल में अपने खाद्य कारोबार को 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का इरादा रखती है. (पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: घरेलू रोजमर्रा के उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया ने बादशाह मसाला (Dabur acquires Badshah Masala) में 587.52 करोड़ रुपये में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. एक संयुक्त बयान में कहा गया कि कंपनी ने बादशाह मसाला प्राइवेट लिमिटेड की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. सौदे के लिए बादशाह मसाला का मूल्यांकन 1,152 करोड़ रुपये था.

बयान के मुताबिक, बादशाह मसाला पिसे हुए मसालों, मिश्रित मसालों और अन्य खाद्य उत्पादों का निर्माण, विपणन और निर्यात करती है. डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को बताया, 'यह अधिग्रहण खाद्य खंड की नई श्रेणियों में प्रवेश करने के कंपनी के रणनीतिक इरादे के अनुरूप है.' डाबर इंडिया ने कहा, '51 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 587.52 करोड़ रुपये में सौदा हुआ है.'

डाबर ने कहा कि शेष 49 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पांच साल के बाद किया जाएगा. कंपनी ने बयान में कहा कि इस अधिग्रहण के साथ डाबर इंडिया तीन साल में अपने खाद्य कारोबार को 500 करोड़ रुपये तक बढ़ाने का इरादा रखती है. (पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.