ETV Bharat / business

झटका: बढ़ गए CNG और PNG के दाम, जानिए कितनी महंगी हुईं - पीएनजी गैस

दिल्ली में CNG के दाम बढ़ गए हैं और ये महंगी हो गई है. सीएनजी के दाम में इजाफा होने से बस, ऑटो, टैक्सी का किराया भी बढ़ सकता है. इसके अलावा आज पीएनजी गैस भी 1 रुपये महंगी हुई है.

बढ़ गए CNG और PNG के दाम
बढ़ गए CNG और PNG के दाम
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 10:30 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी गैस के लिए भी लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी. दिल्ली में आज से सीएनजी के दाम में 50 पैसे का इजाफा किया गया है. आज से सीएनजी के लिए 59.01 रुपये की बजाय अब लोगों को 59.51 रुपये चुकाने होंगे और इससे उनकी गाड़ियों को चलाने का खर्च बढ़ जाएगा.

इस सिलसिले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है और ट्वीट के जरिए सभी बढ़े हुए दामों का हवाला देते हुए सुबह को 'महंगाई वाली मॉर्निंग' करार दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि अब घर की गैस के साथ ऑटो, टैक्सी, बस किराया भी बढ़ेगा.

IGL ने बढ़ाए पीएनजी के दाम
वहीं, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) के दाम में इजाफा कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम 1 रुपये पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ा दिए गए हैं जिसके बाद यहां पीएनजी 36.61 रुपये प्रति यूनिट पर मिलेगी. नए दाम आज से ही यानी 24 मार्च 2022 से लागू हो चुके हैं. 22 मार्च को ही घरेलू एलपीजी के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था और इसके चलते लोगों की रसोई का बजट महंगा हो गया है. अब पीएनजी के दाम बढ़ने के चलते इसे इस्तेमाल करने वालों लोगों के लिए भी रसोई का खर्च बढ़ जाएगा.

50 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
22 मार्च को गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में प्रति 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 949.50 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में गैस सिलेंडर अब 976 रुपये के रेट पर मिलेगा और चेन्नई में 965.50 रुपये प्रति सिलेंडर के लिए देने होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 987.50 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम हो गए हैं.

पढ़ें: Petrol-Diesel Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने नई दरें

आज पेट्रोल-डीजल नहीं हुआ महंगा
लगातार दो दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे थे पर आज इनके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कल के ही स्तरों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बरकरार रखे हैं. दिल्ली में राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम कल के स्तरों पर हैं और 97.01 रुपये प्रति लीटर पर हैं, दिल्ली में आज डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल के रेट 111.67 रुपये प्रति लीटर हैं और और डीजल के रेट 95.85 रुपये प्रति लीटर पर हैं.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी गैस के लिए भी लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी. दिल्ली में आज से सीएनजी के दाम में 50 पैसे का इजाफा किया गया है. आज से सीएनजी के लिए 59.01 रुपये की बजाय अब लोगों को 59.51 रुपये चुकाने होंगे और इससे उनकी गाड़ियों को चलाने का खर्च बढ़ जाएगा.

इस सिलसिले में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है और ट्वीट के जरिए सभी बढ़े हुए दामों का हवाला देते हुए सुबह को 'महंगाई वाली मॉर्निंग' करार दिया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि अब घर की गैस के साथ ऑटो, टैक्सी, बस किराया भी बढ़ेगा.

IGL ने बढ़ाए पीएनजी के दाम
वहीं, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) के दाम में इजाफा कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम 1 रुपये पर स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ा दिए गए हैं जिसके बाद यहां पीएनजी 36.61 रुपये प्रति यूनिट पर मिलेगी. नए दाम आज से ही यानी 24 मार्च 2022 से लागू हो चुके हैं. 22 मार्च को ही घरेलू एलपीजी के दाम में भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था और इसके चलते लोगों की रसोई का बजट महंगा हो गया है. अब पीएनजी के दाम बढ़ने के चलते इसे इस्तेमाल करने वालों लोगों के लिए भी रसोई का खर्च बढ़ जाएगा.

50 रुपये महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर
22 मार्च को गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में प्रति 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम 949.50 रुपये हो गए हैं. कोलकाता में गैस सिलेंडर अब 976 रुपये के रेट पर मिलेगा और चेन्नई में 965.50 रुपये प्रति सिलेंडर के लिए देने होंगे. वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 987.50 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम हो गए हैं.

पढ़ें: Petrol-Diesel Price: लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जाने नई दरें

आज पेट्रोल-डीजल नहीं हुआ महंगा
लगातार दो दिन से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे थे पर आज इनके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कल के ही स्तरों पर पेट्रोल-डीजल के दाम बरकरार रखे हैं. दिल्ली में राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल के दाम कल के स्तरों पर हैं और 97.01 रुपये प्रति लीटर पर हैं, दिल्ली में आज डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल के रेट 111.67 रुपये प्रति लीटर हैं और और डीजल के रेट 95.85 रुपये प्रति लीटर पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.