गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में पुलिस को अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. करीआम नाका के पास गौरेला पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 40 किलो गांजा, 4 मोबाइल और गांजा तस्करी में उपयोग करने वाले वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं.पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जिले की गौरेला पुलिस शनिवार को बिलासपुर से मध्यप्रदेश को जोड़ने वाले मुख्यमार्ग पर स्थित कारीआम नाका पर वाहनों की रूटीन जांच कर रही थी. इसी दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो को रुकवाया गया, जिसके बाद दो व्यक्ति वाहन से बाहर निकले और सीधे जंगल की तरफ भाग गए. इस पर चेकिंग स्टाफ को उन लोगों पर शक हुआ.
शक के आधार पर आरोपियों से की गई पूछताछ
वहीं शक के आधार पर पुलिस ने गाड़ी में बैठे 2 लोगों से पूछताछ की, जो गोलमोल जवाब देने लगे. जिसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई, जिसमें 40 किलो गांजा पाया गया है. इसके बाद ड्यूटी आरक्षक ने दोनों आरोपी को गौरेला थाना प्रभारी को सौंप दिया.
गौरेला थाना प्रभारी ने दी जानकारी
गौरेला थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने दलबल के साथ कारीआम पहुंचकर पकड़ाए गए आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें UP के चित्रकूट में रहने वाले आरोपी जितेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि वो धनराज सिंह पटेल और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 40 किलोग्राम गांजा रायपुर से चित्रकूट ले जा रहा था. जिसमें से दो आरोपी चेकिंग के दौरान भाग गए. पुलिस ने मामले में नारकोटिक एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपियों के पास से 40 किलो गांजा, 4 मोबाइल और 1 बोलेरो को जब्त कर लिया है. वहीं इस केस में दो अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है.
आबकारी विभाग की कार्रवाई
15 सितंबर को ही जिले के पेंड्रा में आबकारी विभाग ने एक गांजा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के पास से 16 लाख रुपये के गांजे के साथ एक वाहन बरामद की थी. इसके अलावा एक आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिनकी तलाश अभी जारी है.
प्रदेश में बढ़ा गांजा तस्करी का मामला
बता दें कि हाल के दिनों में पुलिस ने जब्त गांजा की कीमत प्रति किलोग्राम 5 हजार रुपये के अनुसार आंकलन किया था, लेकिन इस बार गांजे की कीमत 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से आंकलन किया है. शायद यहीं वजह है कि हाल ही के दिनों में प्रदेश में गांजा की तस्करी बढ़ गई है.