बेमेतरा: विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जिला पंचायत परिसर में अनुसूचित जनजाति की चार बालिकाओं को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मान किया गया. यह सम्मान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव और अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान ने किया. उन्होंने आदिवासी बालिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं दी.
सम्मानित होने वाली छात्राओं में शासकीय हाई स्कूल निनवा कक्षा 10वीं की पुष्पा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरबीजा की डॉली रानी, एकेडमिक वर्ड उच्चतर माध्यमिक विद्याालय बेमेतरा कक्षा 12वीं की दामिनी नेताम और एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा की प्रीति पैकरा शामिल हैं. इस दौरान आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के सहायक आयुक्त मेनका चन्द्राकर भी उपस्थित रहे.
पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 42 लाख परिवारों को मिलेगा मुफ्त नल कनेक्शन
जिला मुख्यालय में नगर के मां भद्रकाली शिक्षण समिति ने जिले में 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले और कोरोना संक्रमण काल में ड्यूटी निभाने वाले पुलिस जवानों का भी सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं में टॉप टेन में जगह बनाने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. वहीं कोरोना काल में बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस विभाग की सराहना की गई. साथ ही पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा मौजूद रहे. अतिथियों ने बेहतर व्यवस्था के लिए पुलिस की सराहना की और टॉपर बच्चों को बधाई दी.