रायपुर : नगर निगम की ओर से रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित 500MM की डीआई पाइप को गुढ़ियारी से जोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा, जिसके कारण रायपुर नगर निगम के जल विभाग की ओर से 17 अगस्त की शाम और 18 अगस्त की सुबह के समय पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी.
नगर निगम के इस निर्माण कार्य से शहर में करीब आधा दर्जन वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं होगी, जिसकी वजह से हजारों रहवासी प्रभावित होंगे. तिलक नगर गुढ़ियारी पानी टंकी से जुड़े बाल गंगाधर तिलक वार्ड, मौलाना अब्दुल कलाम वार्ड ,ठक्कर बापा वार्ड ,दानवीर भामाशाह वार्ड, कन्हैयालाल बाजारी वार्ड के हजारों नल कनेक्शन में 17 अगस्त की शाम और 18 अगस्त की सुबह पानी का सप्लाई नहीं होगा.
पढ़ें:- रायपुर में लगातार बारिश से उफान पर खारुन, रपटे के ऊपर से बह रहा पानी
अन्य क्षेत्रों में जल आपूर्ति जारी
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया रामनगर रेलवे क्रॉसिंग के पास डीआई पाइप लाइन को गुढ़ियारी तिलक नगर की ओर जाने वाली मुख्य राइजिंग लाइनिंग से जोड़ा जाना है. इस कारण गुढ़ियारी तिलक नगर नल कनेक्शन वाले वार्डों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगा. निगम के अधिकारियों ने बताया कि गुढ़ियारी से संबंधित क्षेत्रों में 18 अगस्त को शाम के समय जल आपूर्ति पहले कि तरह चालू हो जाएगी.साथी गुढ़ियारी को छोड़कर शहर के अन्य नलघरों में जल प्रदान की व्यवस्था जारी रहेगी.