बलरामपुर : जिले में यूरिया की किल्लत से किसानों की मुसीबत बढ़ गई थी, लेकिन अब किसानों का इंतजार खत्म हुआ और मार्केट में यूरिया खाद आना चालू हो गया है. किसान को लगभग 20 से 25 दिनों से यूरिया खाद नहीं मिल रहा था जिससे उनकी फसल खराब हो रही थी. किसान खाद लेने के लिए दर-दर भटक रहे थे, लेकिन उनको खाद नहीं मिल रहा था, वहीं दुकानों में खाद दोगुने रेट में बेची जा रही थी.
![Urea fertilizer available in farmers' market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12:59:59:1597994999_cg-blr-01-kisankhad-avb-cgc10095_21082020125133_2108f_1597994493_766.jpg)
मार्केट में खाद आने के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है. खाद लेने के लिए दुकानों के आगे किसानों की भीड़ लगी हुई है. जिसके कारण दुकान के आगे का रास्ता ब्लॉक हो गया है. दुकानदार ने बताया कि शुक्रवार को 27 टन यूरिया आया है और किसानों को एक आधार कार्ड पर 2 बोरा यूरिया खाद दिया जा रहा है, जिससे सभी किसानों को धीरे-धीरे कर यूरिया मिल जाएगा और किसानों की परेशानी दूर हो जाएगी.
सहकारी समिति में भी खाद उपलब्ध
वहीं सहकारी समिति में भी खाद नहीं होने से किसानों को बार-बार भटकना पड़ता था लेकिन अब सरकारी समितियों में खाद आने के बाद किसानों को यूरिया की किल्लत शायद अब नहीं होगी. अब किसानों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और किसानों को खाद सही मात्रा में और सही समय मे मिल जायेगा.किसानों ने बताया कि मार्केट में कुछ दिन पहले खाद नहीं था और कुछ लोग के पास खाद था लेकिन वे ज्यादा रेट में दे रहे थे, लेकिन अब मार्केट में यूरिया आने के बाद सही रेट में खाद मिलना चालू हो गया है.जिससे उन्हें फसल को लेकर कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा और फसल की पैदावार भी अच्छी होगी.
पढ़ें:- रायपुर: नारायणा अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया आरोप
बता दें जिले में किसानों को खाद की किल्लत से जूझते देख भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था,जिसमें किसानों को हो रही खाद की समस्या को एक सप्ताह के भीतर दूर करने की मांग की गई थी. वहीं ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी किसानों ने दी थी.फिलहाल किसानों की खाद की समस्या दूर होते नजर आ रही है और उन्हें खाद मिलना शुरू हो गया है.