ETV Bharat / briefs

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य शिक्षा के पूर्व डायरेक्टर आदिले फरार, ठिकानों पर छापेमारी जारी - Raipur news

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य शिक्षा के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर एसएल आदिले फरार हो गए हैं. उन पर नौकरी देने के बहाने युवती से दुष्कर्म करने का आरोप है. युवती की शिकायत पर महिला थाना पुलिस आरोपी डॉक्टर की तलाश में जुट गई है.

Accused of rape absconding
दुष्कर्म का आरोपी फरार
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 5:35 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य शिक्षा के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर एसएल आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. युवती के शिकायत के बाद डॉक्टर एसएल आदिले फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. लगातार उनके ठिकानों पर छापामारी कर रही है, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है. दूसरी ओर अग्रिम जमानत के लिए आरोपी डॉक्टर एसएल आदिले ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एडिशनल जज पूजा जायसवाल की कोर्ट में शुक्रवार को जिसकी सुनवाई होनी है.

Accused of rape absconding
दुष्कर्म का आरोपी फरार

महिला पुलिस थाना लगातार डॉक्टर आदिले की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी डॉक्टर के अशोका रत्न स्थित घर पर भी छापा मारा, लेकिन घर में ताला लगा हुआ मिला. महिला पुलिस थाना का कहना है कि डॉक्टर आदिले का फोन भी लगातार बंद बता रहा है, जिसके बाद पुलिस कॉल डिटेल निकालकर उन तक पहुंचने का प्रयास की जा रही है.

Accused of rape absconding
दुष्कर्म का आरोपी फरार

नौकरी के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप
दरअसल, कांकेर निवासी एक युवती ने रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल में कार्यरत है. युवती का कहना है कि साल 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी. तब कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉक्टर आदिले से उसका परिचय हुआ था. युवती का आरोप है कि साल 2018 में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉक्टर आदिले अपने घर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया.

पढ़ें:- नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी, अपराध दर्ज

सरकार ने किया सस्पेंड
संविदा पर नियुक्त डॉक्टर आदिले 21 मार्च को रिटायर्ड हो रहे थे. सरकार ने इससे 1 दिन पहले ही उनको 6 महीने का एक्सटेंशन दिया था. माना जा रहा है कि कोरोना काल के कारण यह कदम उठाया गया था. इसके बाद 30 सितंबर तक वह अपने पद पर बने रहते. डॉक्टर आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद सरकार ने उन्हें 22 अगस्त को सस्पेंड कर दिया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य शिक्षा के पूर्व डायरेक्टर डॉक्टर एसएल आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. युवती के शिकायत के बाद डॉक्टर एसएल आदिले फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है. लगातार उनके ठिकानों पर छापामारी कर रही है, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है. दूसरी ओर अग्रिम जमानत के लिए आरोपी डॉक्टर एसएल आदिले ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. एडिशनल जज पूजा जायसवाल की कोर्ट में शुक्रवार को जिसकी सुनवाई होनी है.

Accused of rape absconding
दुष्कर्म का आरोपी फरार

महिला पुलिस थाना लगातार डॉक्टर आदिले की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस ने बुधवार को आरोपी डॉक्टर के अशोका रत्न स्थित घर पर भी छापा मारा, लेकिन घर में ताला लगा हुआ मिला. महिला पुलिस थाना का कहना है कि डॉक्टर आदिले का फोन भी लगातार बंद बता रहा है, जिसके बाद पुलिस कॉल डिटेल निकालकर उन तक पहुंचने का प्रयास की जा रही है.

Accused of rape absconding
दुष्कर्म का आरोपी फरार

नौकरी के नाम पर दुष्कर्म करने का आरोप
दरअसल, कांकेर निवासी एक युवती ने रायपुर स्थित डीकेएस अस्पताल में कार्यरत है. युवती का कहना है कि साल 2017 में वह परीक्षा देने के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज गई थी. तब कॉलेज के तत्कालीन डीन डॉक्टर आदिले से उसका परिचय हुआ था. युवती का आरोप है कि साल 2018 में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डॉक्टर आदिले अपने घर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया.

पढ़ें:- नौकरी लगाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी, अपराध दर्ज

सरकार ने किया सस्पेंड
संविदा पर नियुक्त डॉक्टर आदिले 21 मार्च को रिटायर्ड हो रहे थे. सरकार ने इससे 1 दिन पहले ही उनको 6 महीने का एक्सटेंशन दिया था. माना जा रहा है कि कोरोना काल के कारण यह कदम उठाया गया था. इसके बाद 30 सितंबर तक वह अपने पद पर बने रहते. डॉक्टर आदिले पर दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद सरकार ने उन्हें 22 अगस्त को सस्पेंड कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.