रायपुर: राजधानी के जोरापारा इलाके में बीते दिनों गोली चलने की खबर सामने आई थी. मौदहापारा पुलिस ने अंकित यादव उर्फ शेरा को इस मामले में गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने पूरे मामले का खुलासा किया है.
पुलिस के मुताबिक अंकित ने उन्हें बताया कि 15 सितंबर की सुबह जोरापारा इलाके में उसने अजय पिसुडे नाम के एक युवक पर फायर किया था, लेकिन देसी कट्टा होने की वजह से फायर मिस हो गया. अजय की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अंकित के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर उसे तलाश कर रही थी. जिसके बाद रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि अंकित महादेव घाट के आस-पास देखा गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में महादेवघाट पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
पूछताछ में आरोपी ने किया खुलासा
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पिस्तौल संजय रक्सेल की थी, जिसको वारदात के बाद उनसे वापस दे दिया था. इस बड़े खुलासे के बाद संजय रक्सेल के सभी ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी, लेकिन संजय रक्सेल फरार हो चुका था. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अजय से जुए के पैसे वसूलने के लिए उसने फायर किया था.
पिस्टल अड़ाकर ड्राइवर से लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार
बीते सालों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ इस साल तेजी से बढ़ा है. प्रदेश के कई जिलों से रोजाना कई तरह की अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है. हाल ही की बात करें तो बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बताकर कनपटी पर पिस्टल अड़ाकर मोबाइल और नकद लूटने वाले एक नाबालिग सहित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से मोबाइल और 21 हजार रुपये बरामद किया गया था.
सीपत थाना प्रभारी ने दी जानकारी
सीपत थाना प्रभारी ने बताया कि 18 सितंबर की रात 1 बजे महाराष्ट्र-नागपुर निवासी चेतन गुलाब का ट्रक कोरबा से नागपुर जाते समय धनिया गांव के पेट्रोल पंप के पास ड्राइवर ने सड़क किनारे ट्रक को खड़ा किया, इसी दौरान बाइक में दो युवक आए और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए उनकी कनपटी पर पिस्टल और चाकू अड़ाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल लूटा और फोन का कोड पूछकर वहां से भाग निकले. इसी दौरान ट्रक ड्राइवर ने बाइक का नंबर देख लिया था. वहीं आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर के निजी पेमेंट एप से 21 हजार रुपये निकाल लिए. जिसके बाद ट्रक ड्राइवर ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.