ETV Bharat / briefs

प्रशासन ने कृषि केन्द्र को किया सील, निर्धारित मूल्य से ज्यादा में कृषि सामग्री बेचने की थी शिकायत - Mahasamund news

महासमुंद में प्रशासन ने ग्राम पंचायत झलप के एक कृषि सेवा केन्द्र को सील कर दिया है. कृषि केंद्र के संचालक के खिलाफ कृषि सामग्रियों को निर्धारित मूल्य से ज्यादा में बेचने की शिकायत थी.

Raid in agricultural service center
कृषि सेवा केन्द्र में छापामारी
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:54 PM IST

महासमुंद: प्रशासन ने ग्राम पंचायत झलप के एक कृषि सेवा केन्द्र में छापा मारकर दुकान को सील कर दिया है. प्रशसान को दुकानदार के खिलाफ लगातार खेती-किसानी की सामग्री रासायनिक खाद,उर्वरक आदि को निर्धारित दर (एमआरपी) से ज्यादा में बेचने की शिकायत मिल रहा थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई. टीम ने दुकान से 1 लाख 47 हजार 532 रुपए मूल्य के सामान की जब्ती कर दुकानदार को जब्तीनामा सुपुर्द किया है.

Raid in agricultural service center
कृषि सेवा केन्द्र में छापामारी
अनुविभागीय दंडाधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि ग्राम झलप में मौजूद कृषि सेवा केन्द्र के दुकानदार की ओर से खेती के उपयोग में आने वाली खाद आदि सामग्री को निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने की शिकायत मिली थी. जिसकी वास्तविक स्थित का पता लगाने के लिए उन्होंने नायब तहसीलदार सूरज बंछोर को जिम्मेदारी दी थी. जिस पर नायब तहसीलदार बंछोर ने फौरन कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि एक किसान को खाद लेने भेजा, जिसे निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद की बोरी (कट्टा) दिया गया. शिकायत सही पाए जाने पर फौरन दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है.

पढ़ें:- किसानों को नहीं मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि, फर्जी किसान हो रहे मालामाल

बता दें कि कई दुकानदारों की ओर से मानसून के साथ ही खाद-बीच की जमाखोरी करना शुरू कर दिया जाता है, जिसे किसानों को निर्धारित मूल्य से ज्यादा दामों में बेचकर मुनाफा कमाया जाता है. वहीं प्रशसान की ओर से इन जमाखोरों के खिलाफ शिकायत मिलने और समय-समय पर कार्रवाई की जाती है.

महासमुंद: प्रशासन ने ग्राम पंचायत झलप के एक कृषि सेवा केन्द्र में छापा मारकर दुकान को सील कर दिया है. प्रशसान को दुकानदार के खिलाफ लगातार खेती-किसानी की सामग्री रासायनिक खाद,उर्वरक आदि को निर्धारित दर (एमआरपी) से ज्यादा में बेचने की शिकायत मिल रहा थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई. टीम ने दुकान से 1 लाख 47 हजार 532 रुपए मूल्य के सामान की जब्ती कर दुकानदार को जब्तीनामा सुपुर्द किया है.

Raid in agricultural service center
कृषि सेवा केन्द्र में छापामारी
अनुविभागीय दंडाधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि ग्राम झलप में मौजूद कृषि सेवा केन्द्र के दुकानदार की ओर से खेती के उपयोग में आने वाली खाद आदि सामग्री को निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर बेचने की शिकायत मिली थी. जिसकी वास्तविक स्थित का पता लगाने के लिए उन्होंने नायब तहसीलदार सूरज बंछोर को जिम्मेदारी दी थी. जिस पर नायब तहसीलदार बंछोर ने फौरन कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि एक किसान को खाद लेने भेजा, जिसे निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद की बोरी (कट्टा) दिया गया. शिकायत सही पाए जाने पर फौरन दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है.

पढ़ें:- किसानों को नहीं मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि, फर्जी किसान हो रहे मालामाल

बता दें कि कई दुकानदारों की ओर से मानसून के साथ ही खाद-बीच की जमाखोरी करना शुरू कर दिया जाता है, जिसे किसानों को निर्धारित मूल्य से ज्यादा दामों में बेचकर मुनाफा कमाया जाता है. वहीं प्रशसान की ओर से इन जमाखोरों के खिलाफ शिकायत मिलने और समय-समय पर कार्रवाई की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.