महासमुंद: प्रशासन ने ग्राम पंचायत झलप के एक कृषि सेवा केन्द्र में छापा मारकर दुकान को सील कर दिया है. प्रशसान को दुकानदार के खिलाफ लगातार खेती-किसानी की सामग्री रासायनिक खाद,उर्वरक आदि को निर्धारित दर (एमआरपी) से ज्यादा में बेचने की शिकायत मिल रहा थी, जिस पर यह कार्रवाई की गई. टीम ने दुकान से 1 लाख 47 हजार 532 रुपए मूल्य के सामान की जब्ती कर दुकानदार को जब्तीनामा सुपुर्द किया है.
![Raid in agricultural service center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:53:16:1596608596_cg-mhd-krishi-kendra-sale-7205755_05082020102940_0508f_1596603580_461.jpg)
पढ़ें:- किसानों को नहीं मिल रही पीएम किसान सम्मान निधि, फर्जी किसान हो रहे मालामाल
बता दें कि कई दुकानदारों की ओर से मानसून के साथ ही खाद-बीच की जमाखोरी करना शुरू कर दिया जाता है, जिसे किसानों को निर्धारित मूल्य से ज्यादा दामों में बेचकर मुनाफा कमाया जाता है. वहीं प्रशसान की ओर से इन जमाखोरों के खिलाफ शिकायत मिलने और समय-समय पर कार्रवाई की जाती है.