रायपुर : मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. प्रदेश में बिलासपुर संभाग और उससे लगे जिलों में होने की संभावना है. बुधवार को मौसम विभाग ने बारिश को लेकर प्रदेश के कई जिलों में 24 से 48 घंटों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी किया है. राजधानी में गुरुवार की शाम से रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही, जिसके कारण मौसम सुहावना हो गया है गर्मी और उमस से राहत मिली है.
पिछले चार से पांच दिनों में प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण कई नदी नाले उफान पर हैं और बाढ़ की स्थिति भी बन गई है. कवर्धा और बस्तर संभाग में भारी बारिश के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. वहीं इन गांव में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू भी किया गया है. राजधानी में भी गुरुवार शाम से हल्की और मध्यम बारिश हो रही है जो शुक्रवार की सुबह भी देखने को मिल रही है.
पढ़ें:- कोरबा: भूविस्थापितों ने नौकरी और मुआवजा नहीं मिलने पर SECL के सामने दिया धरना
मानसून द्रोणिका की स्थिती
एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर अंदरुनी उड़ीसा और उसके आसपास झारखंड के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. मानसून द्रोणिका बीकानेर, अजमेर, गुना, जबलपुर, पेंड्रा रोड निम्न दाब का क्षेत्र और उसके बाद पूर्व उत्तर पूर्व दिशा की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 20 डिग्री उत्तर में 3.6 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.