कवर्धा: जिला मुख्यालय से 30 किमी दूर खरहट्ट गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को गणवेश और पुस्तक वितरित की गईं. कार्यक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण और जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण ने बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिलाई, इसके साथ ही पाठ्य सामग्री और गणवेश वितरित कर बच्चों का स्वागत किया. इस मौके पर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बच्चों को बताया शिक्षा का महत्व भी बताया.
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर ने पौधारोपण भी किया. साथ ही बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं. कार्यक्रम के दौरान शाला विकास समिति के पदाधिकारी और अभिभावकों ने स्कूल परिसर में बाउंड्रीवॉल और साइकिल स्टैंड की मांग की.