जगदलपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बस्तर पहुंचे मोहन मरकाम. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने राहुल गांधी से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने की अपील की. साथ ही वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा को कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के फैसले पर खुशी जताई.
कार्यकर्ताओं को दी एकजुट रहने की नसीहत
मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को एकजुट और मजबूती के साथ काम करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, हाईकमान ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है, जो काफी चुनौतीपूर्ण है. बस्तर की दो सीटों पर उपचुनाव और निकाय चुनाव मे कांग्रेस को जीत दिलाना मेरा मुख्य मकसद होगा.
राहुल गांधी से की अध्यक्ष बने रहने की अपील
मरकाम ने राहुल गांधी से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहने की अपील करते हुए कहा, कि देश में 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है और राहुल गांधी भी युवा है. ऐसे में उन्हें देश और कांग्रेस पार्टी के हित के लिए अपने पद पर बने रहना चाहिए. साथ ही मोतीलाल वोरा को कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि, वोरा के दीर्घकालीन अनुभव का फायदा पार्टी को मिलेगा.