रायपुर: राजधानी के लालपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा बारिश को लेकर 24 और 48 घंटों के लिए कई जिलों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है. नारायणपुर, कांकेर, कोंडागांव राजनांदगांव, बालोद और गरियाबंद जिलों में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. वहीं इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में रेड अलर्ट जारी है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं प्रदेश के सरगुजा, जशपुर सूरजपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर और नारायणपुर जिले में 48 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना है. जिसमें कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी है. एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है.
मानसून द्रोणिका की स्थिति
एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की सम्भावना है. मानसून द्रोणिका अपने सामान्य स्थिति पर स्थित है. एक विंड शियर जोन 21 डिग्री उत्तर में स्थित है. आज प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने और गरज चमक के साथ छींटें पड़ने की संभावना है. रायपुर और दुर्ग संभागों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है.