सरगुजा : मैनपाट क्षेत्र में लगातार चार पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण नदी - नाले उफान पर है और कई गांवों का सम्पर्क एक दूसरे से कट चुका है. इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में लगातार लैंड स्लाइडिंग की घटनाएं सामने आ रही है.
सड़क के बीचों-बीच दरार
शनिवार को फिर भारी बारिश के कारण मैनपाट के पैगा सुपलगा मार्ग के सड़क पर बीचों - बीच दारारें आ गई और सड़क का कुछ हिस्सा नीचे दब गया है. सड़क पर दो स्थानों पर बड़ी -बड़ी गहरी दरारें बन गई है, जिससे मार्ग में आवागमन बाधित हो गया है. यही स्थिति बनी रही तो एक दो दिन में मैनपाट के कई इलाके एक दूसरे से कट जाएंगे.
लैंड स्लाइडिंग के कारण सड़क पर दरारें
पढ़ें:- 15 साल बाद आई बाढ़ ने खोली कमजोर बैराज की पोल, टूटने की हालत में गेट
आवागमन बाधित
मैनपाट के पैगा सुपालगा मार्ग में आई दरार के कारण पैगा सुपलगा व असगवां गांव में आवागमन बाधित हो गया है. हालांकि लोग अभी पैदल आवगमन कर रहे है, लेकिन यदि दरार बढ़ती है, तो ये गांव ब्लॉक मुख्यालय से पूर्ण रूप से कट जाएगा, क्योंकि ग्रामीणों के पास एक और वैकल्पिक मार्ग है, लेकिन बीच में मछली नदी पड़ती है, जिस कारण यह मार्ग भी फिलहाल पूर्ण रूप से बंद है.