कवर्धा : जिले में वन विभाग ने वन्यप्राणी बायसन का शिकार करने के आरोप में 9 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वन विभाग ने आरोपियों के पास से बायसन का मांस और हथियार दोनों बरामद किया है.
मामला कवर्धा जिले के चिल्फी वन परिक्षेत्र के नंदीटोला गांव का है, जहां 29 जुलाई को सर्चिंग के दौरान परिक्षेत्र अधिकारी ने बायसन का शव देखा, जिसके बाद फौरन उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. सूचना के बाद जिले के सभी वन अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर बायसन के शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बायसन की मौत करेंट लगने से होना गया, जिसके बाद वन विभाग की टीम जांच में जुट गई और दूसरे दिन अचानक टाइगर रिजर्व के डॉग स्क्वॉड की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू की.
आरोपियों ने जुर्म कबूला
DFO दिलराज प्रभाकर ने बताया कि, आरोपियों को पकड़ने में वन अमला के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिस पर उसने अन्य आरोपियों का नाम बताया. साथ ही उसने बताया कि बायसन का शिकार उन लोगों ने मांस खाने के लिए किया था, जिसके लिए उन्होंने पहले तार के जरिए जंगल में करेंट लगाया और जब बायसन की करेंट तार मे फंसकर मौत हो गई , तो बायसन के मांस को सभी ने आपस मे बांट लिया. इस ममाले मे कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है.
पढ़ें:- छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 14 जिलों के लिए जारी किया 24 घंटे का येलो अलर्ट
जिले में यह पहला मामला नहीं है, जब किसी वन्यप्राणी का शिकार किया गया है. इससे पहले भी रेगांखार जंगल में चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. शिकारी वन्य प्राणियों का शिकार बीफ खाने या अंगों की तस्करी, खरीदी बिक्री के लिए करते हैं. फिलहाल वन विभाग की ओर से सजगता दिखाते हुए वन्यप्राणी बायसन का शिकार करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन आगे ऐसी वारदात न हो इसके लिए विभाग को चौकन्ना रहना जरूरी है.