रायपुर : पिछले डेढ़ साल से विमानों का संचालन बंद करने वाले जेट एयरवेज की जगह नई एयरलाइंस कंपनी फ्लाईबिग लेने वाली है. कंपनी ने रायपुर एयरपोर्ट पर टिकट काउंटर और दफ्तर खोलने के लिए रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर से जगह की मांग की है. कंपनी की ओर से जबलपुर भोपाल रायपुर के बीच फ्लाइट शुरू करने की योजना बनाई जा रही है.
बताया जा रहा है कि फ्लाईबिग एयरलाइंस इंदौर एयरपोर्ट को अपने बेस बनाने के बाद विभिन्न शहरों के लिए फ्लाइट का संचालन शुरू करने की योजना बना रही है. लगभग डेढ़ साल पहले जेट एयरवेज के बंद होने के बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से चौथी कंपनी के रूप में फ्लाइट का संचालन किए जाने के लिए समय-समय पर कुछ एलाइंस कंपनी की ओर से प्रस्ताव आते रहे हैं, लेकिन उनके फ्लाइट शुरू नहीं हो पाई.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड, 25 लाख मजदूरों को मिला रोजगार
विमान सेवा शुरू करने की तैयारी
हाल ही में फ्लाईबिग के प्रतिनिधियों ने रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर से मुलाकात की है, जिसके बाद इस कंपनी के विमान का संचालन यहां से किए जाने की अधिक संभावना जताई जा रही है. एयरलाइंस कंपनी ने रायपुर एयरपोर्ट पर अपना टिकट काउंटर खोलने और कंपनी का एक कार्यालय खोलने की जगह मांगी है. यह कंपनी इंदौर-भोपाल- जबलपुर- रायपुर पर विमान सेवा प्रारंभ करने की तैयारी में है.