ETV Bharat / briefs

देवभोग ब्लॉक के मोखागुड़ा गांव को कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट जोन घोषित

देवभोग ब्लॉक के मोखागुड़ा गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कलेक्टर ने गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद प्रभारी अधिकारी को घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति उचित दरों पर उपलब्ध कराने के लिए कहा है.

Containment zone declared in Mokhaguda village
मोखागुड़ा गांव में कन्टेनमेंट जोन घोषित
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 7:33 PM IST

गरियाबंद: देवभोग ब्लॉक के मोखागुड़ा गांव में नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र की चौहद्दी को कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश आने तक बंद रहेंगे.

प्रभारी अधिकारी की ओर से घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जायेगी. सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.

कंटेनमेंट जोन में सुनिश्चित की जायेगी पेट्रोलिंग
मोखागुड़ा के पूर्व दिशा में विपिनचंद का खेत, पश्चिम में गंजिया का मकान, उत्तर में भुवनेश्वर का मकान और दक्षिण दिशा में जीवन लाल का मकान को चौहद्दी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. आदेश के तहत इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जोन में कार्रवाई के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें:- गरियाबंद: जिले में अब तक 623.9 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज

विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी
कंटेनमेंट जोन में बैरिकेटिंग की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जाएगा. प्रवेश और निकास सहित क्षेत्र में सैनिटाइजिंग व्यवस्था और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद को दायित्व सौंपा गया है. खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य टीम को दवा, मास्क, पीपीई कीट इत्यादि उपलब्ध कराने और बॉयोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन करने के लिए कहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को घरों का एक्टिव सर्विलांस और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए दायित्व सौंपा गया है.

गरियाबंद: देवभोग ब्लॉक के मोखागुड़ा गांव में नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र की चौहद्दी को कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश आने तक बंद रहेंगे.

प्रभारी अधिकारी की ओर से घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित की जायेगी. सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारणों से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.

कंटेनमेंट जोन में सुनिश्चित की जायेगी पेट्रोलिंग
मोखागुड़ा के पूर्व दिशा में विपिनचंद का खेत, पश्चिम में गंजिया का मकान, उत्तर में भुवनेश्वर का मकान और दक्षिण दिशा में जीवन लाल का मकान को चौहद्दी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. आदेश के तहत इस क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुरूप व्यवस्था के लिए पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक सर्विलांस, काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग और सैम्पल जांच आदि की कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जोन में कार्रवाई के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

पढ़ें:- गरियाबंद: जिले में अब तक 623.9 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज

विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारी
कंटेनमेंट जोन में बैरिकेटिंग की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग की ओर से किया जाएगा. प्रवेश और निकास सहित क्षेत्र में सैनिटाइजिंग व्यवस्था और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है. काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद को दायित्व सौंपा गया है. खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य टीम को दवा, मास्क, पीपीई कीट इत्यादि उपलब्ध कराने और बॉयोमेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन करने के लिए कहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक को घरों का एक्टिव सर्विलांस और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को खंड स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में व्यवस्था के लिए दायित्व सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.