बिलासपुर: पर्यटन और धार्मिक नगरी रतनपुर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद नगर में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि करैहा पारा में रहने वाले 7 लोग 1 अगस्त को दिल्ली अक्षरधाम से लौटे थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने ऐतिहात के तौर पर बूढ़ा महादेव मंदिर के पास स्थित बालक छात्रावास में क्वॉरेंटाइन किया था. साथ ही सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसमें 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग के चिंता का विषय यह है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के दौरान 3 अगस्त को मरीज के परिवार के सदस्य रक्षाबंधन पर उसे राखी बांधने पहुंचे थे. इसके बाद संक्रमित मरीज के संपर्क में आए परिजनों ने और भी लोगों से मुलाकात की है, जिसके कारण संपर्क में आने वाले लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के संपर्क में आने वाले परिजनों और अन्य लोगों का भी सैंपल लिया है. वहीं मरीज को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय कोविड-19 हॉस्पिटल भेजने की तैयारी की जा है.
पढ़ें:- रतनपुर पुलिस ने सुरक्षा का लिया संकल्प, पुलिसकर्मियों को बच्चों ने बांधी राखी
छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो राज्य में इस समय तक 2 हजार 520 मरीजों का इलाज जारी है. मंगलवार को 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है. शासन-प्रशासन की ओर से लोगों को बचाव के लिए जारी गाइडलाइनों का नियमित रूप से पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं ऐतिहात के तौर पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण नियंत्रित करने के उद्देश्य से प्रदेश भर में 6 अगस्त तक लॉकडाउन लागू किया है.