जशपुर : शराब के नशे में धुत्त दो ग्रामीणों के बीच हुए विवाद में एक ग्रामीण की मौत हो गई. घटना बागबहार थाना क्षेत्र के कदमपारा गांव की है. जिसमें बैधसाय टोप्पो उम्र 46 वर्ष की मौत हो गई है. मामले की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 7 अगस्त को मृतक की पत्नी सुषमा टोप्पो ने थाना बागबहार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, उसके पति बैधसाय की लाश गांव के ही टेलाराम के मकान के बरामदे में खाट पर पड़ी हुई है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बागबहार पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मौके पर पहुंची और जांच के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
आपसी विवाद में ली जान
थाना प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन करते हुए कापा गोरिया गांव पहुंचकर पूछताछ की गई. इस दौरान गवाहों के बयान और साक्ष्यों के आधार पर पाया कि मृतक बैधसाय टोप्पो अपनी पहली पत्नी और बच्चों से मिलने रेड़े गांव आया था. इसी दौरान उसने आरोपी प्रदीप भगत के साथ में बैठकर जमकर शराब पी. शराब के नशे में दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और आरोपी ने गुस्से में आकर डंडे से मृतक के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सिर में आए घातक चोटों की वजह से बैधसाय टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें:- SPECIAL: सड़क पर पहला रक्षक है आपका हेलमेट, 90 फीसदी तक कम हो जाती है दुर्घटना में डेथ रेट
पुलिस ने ने पूछताछ की जिसमें आरोपी प्रदीप भगत ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपी की निशानदेही पर बागबहार पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त डंडा और खून से सना हुआ शर्ट बरामद कर लिया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया गया है.