बेमेतरा : सिटी कोतवाली पुलिस ने मार्ग रोककर मोबाइल लूटने के मामले में आरोपी को धर दबोचा है. आरोपी से मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली पहुंचकर खम्हरिया निवासी पीड़ित रंजू निषाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 अगस्त को घर वापस आने के दौरान रास्ते में टेमरी के ओवर ब्रिज के आगे मन्नू बाड़ी के पास टेमरी निवासी सुशील गोयल ने उसके साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की और उसका मोबाइल और रुपये लूटकर साथ ले गया. पीड़िता के बताया कि धक्का-मुक्की में पीड़ित को चोट भी आईं है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
थाना प्रभारी ने केस की जांच के दौरान बुधवार को आरोपी सुनील गोयल उर्फ गोलू आरोपी को टेमरी से पकड़ कर पूछताछ की. इस दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया है. इसके बाद आरोपी के कब्जे से लूटे गए मोबाइल, नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है.
पढ़ें:- कोरबा: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे दो मजदूर, FIR दर्ज
आरोपी को भेजा गया जेल
सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद आरोपी सुनील को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. कार्रवाई में थाना बेमेतरा उप निरीक्षक नीलकंठ साहू, कंवल नेताम राजेश भास्कर पुरुषोत्तम कुंभकार सहित थाने की टीम शामिल थी.