कोरबा : जिले में बुधवार देर रात 9 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. संक्रमितों में रजगामार बस्ती का 1 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है. इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है.
देर रात आई रिपोर्ट में 7 पुरुष, 2 महिला की कोरोना जांच में पाॅजिटिव होने की पुष्टि की गई है. कोरोना संक्रमितों में 6 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं जबकि 2 लोगों में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए हैं. सभी संक्रमितों को कोरबा के कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 9 नए संक्रमितों में रजगामार बस्ती से 1, एसबीएस काॅलोनी से 1, एसईसीएल के वार्ड नंबर 27 से 1, पोडी़बहार से 2, सीतामणी से 1, एसईसीएल सुभाष ब्लाॅक से 2 और काशीनगर से 1 मरीज शामिल है.
पढ़ें:- बेमेतरा में 21 नए कोरोना पॉजिटिव की हुई पहचान
बता दें कि कोरबा जिले में अब तक कुल 632 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 488 लोग अस्पताल से पूरी तरह ठीक होकर घर लौट चुके हैं. 140 लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. जिले में अब तक 4 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमितों की संख्या 24 हजार 550 है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो 10 हजार 174 है. इसके अलावा 231 लोग संक्रमण से मर चुके हैं.