बेमेतरा : जिले में कोरोना ने अब विस्फोटक रूप ले लिया है. अगस्त में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार रात रायपुर एम्स की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक साजा ब्लॉक के देवकर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 और 6 में 3 नए मरीज मिले हैं. जिससे लोगों में दहशत बढ़ गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. इसमें दो पुरूष और एक महिला है.
बता दें कि रात में रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि 3 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस संबंध में सीएमएचओ डॉक्टर सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि नगर पंचायत देवकर में 3 नए कोरोना के मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें एक 65 साल की महिला और दो युवक शामिल है. एक युवक और एक महिला का सैंपल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकर के माध्यम से जिला कोविड केयर सेंटर में ट्रू-नॉट मशीन में जांच के लिए आया था.वहीं एक युवक का सैंपल अरसनारा में लिया गया था .जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था.
ट्रू-नॉट मशीन से सैंपल जांच की प्रक्रिया शुरू
तीनों मरीजों को मिलाकर अब तक 214 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है, जिसमें 145 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिले में राहत की बात है कि ट्रू-नॉट मशीन से सैंपल जांच की प्रक्रिया कोविड केयर सेंटर में बीते 4 दिन से शुरू है. अब आधे घंटे के भीतर ही कोरोना मरीजों की पहचान करने में सहूलियत होगी.
नगर पंचायत सील
पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद देवकर नगर पंचायत को सील कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने नगर में आवश्यक सेवाएं मेडिकल स्टोर ,पेट्रोल पम्प के आलावा सभी व्यवासयिक प्रतिष्ठान को आगामी आदेश तक के लिये बंद करा दिया है. यह आदेश अनुभागीय अधिकारी साजा के आदेशानुसार हुआ है जिसे मंगलवार रात नगर वासियों को बताया गया. साथ ही नगर के वार्ड क्रमांक 6 और 5 को पूरी तरह सील कर दिया गया है.
नगर मे कोरोना वायरस को देखते हुऐ यह आवश्यक कदम प्रशासन द्वारा उठाया गया है. जिससे लोगों की इस मार्ग से आवाजाही न हो और लोग एक दूसरे के संपर्क में न आ सके और कोरोना की रोकथाम हो सके.