जांजगीर-चांपा: बलौदा पुलिस ने शुक्रवार रात अवैध तरीके से बिक्री करने पिकअप में भरकर ले जा रहे 67 जेरीकेन डीजल जब्त किया है. जब्त जेरीकेन में लगभग 2 हजार 10 लीटर डीजल है. पुलिस ने मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें 1 आरोपी कोरबा जिले का और 2 आरोपी बिलासपुर जिले का रहने वाला है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप में डीजल की अवैध तरीके से बिक्री करने के लिए ले जाया जा रहा है. इसपर पुलिस ने बिरगहनी गांव के आगे चेक पोस्ट लगाया और आने जाने वाले वाहनों की तलाशी शुरू की. चेकिंग के दौरान पिकअप में 30-30 लीटर के 67 जेरीकेन जब्त किया गया.
पढ़ें:- सारंगढ़ में अवैध रूप से स्टॉक कर रखे गए 120 पेटी पटाखे जब्त
डीजल चोरी की मिल रही थी शिकायत
बलौदा थाना टीआई ने बताया कि क्षेत्र में लगातार डीजल चोरी की शिकायत मिल रही थी. आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर लगाए गए थे. शुक्रवार 7 अगस्त को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि एक वाहन में कुछ शख्स अवैध रूप से डीजल लेकर बलौदा की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलने पर बिरगहनी और ठड़गाबहरा के बीच वाहनों की चेकिंग की गई. रात्रि करीब 3 बजे एक वाहन बिरगहनी की ओर से आया जिसे रोककर तलाशी ली गई. वाहन के पीछे ट्राली में ढंका जरीकेन था, जिसमें डीजल रखा मिला.
पूछताछ पर वाहन के चालक और उसके सहयोगी ने डीजल रखने बेचने और परिवहन करने के साथ वाहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया, जिसपर वाहन को जब्त करने के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत केस दर्ज किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.