बिलासपुर: जिले में लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना संक्रमण भी तेजी से बढ़ रहा है. जिले में जहां पहले कोरोना से मृत्यु दर में कमी थी, तो वहीं अब लगातार मृतकों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. पहले जहां संक्रमण के मामले कम आते थे, वहीं अब संक्रमण के मामले दर्जनों में लगातार आ रहे हैं. अनलॉक की प्रक्रिया से गुजरने के कारण संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
बीते 24 घंटों के आंकड़ों की ही बात करें तो 31 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिले में अब कुल मरीजो की संख्या 1498 पहुंच चुकी है. वहीं अबतक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1063 हो गई है. कुल 413 मरीज फिलहाल एक्टिव हैं, जिनका इलाज जारी है. कुल 23 हजार 43 लोगों जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है.
पढ़ें:- बिलासपुर: लगातार बारिश से जलमग्न हुआ सिरगिट्टी इलाका, 2 घर ढहे
उपडाकघर अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव
जिले में अबतक 25 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है. शहर के हाई प्रोफाइल लोगों की बात करें तो कुछ दिनों के इलाज के बाद मेयर रामशरण यादव अब स्वस्थ हो चुके हैं. शुक्रवार को जिले के 19 कोरोना संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. फिलहाल जिला मुख्यालय में 44 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है. अब नए मरीजों में शहर के राजकिशोर नगर स्थित उपडाकघर अधीक्षक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एहतियातन शनिवार को उपडाकघर को बंद कर दिया गया है. साथ ही डाकघर के समस्त कर्मचारियों को आगामी 48 घंटे के लिए क्वाॅरेंटाइन किया गया है.