रायपुर : राजधानी रायपुर में घूम-घूमकर नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कोतवाली पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने 17 ग्राम कोकीन के साथ दो आरोपियों को धर दबोचा है. जब्त नशीले पदार्थ की कीमत करीब 1 लाख 70 हजार रूपये बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने मामले में धारा 22 (ख) NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
मुंबई से मंगाया जाता है कोकीन
IPL मैच के रोमांच के साथ ही प्रदेश में सट्टे का कारोबार भी शुरू हो जाता है. इस दौरान लाखों के सट्टे खेले जाते हैं. प्रदेश भर में पुलिस सक्रियता से इन सट्टेबाजों पर कार्रवाई करने में जुट गई है. बता दें कि जब से आईपीएल मैच की शुरुआत हुई है, तब से राजधानी में घूम घूमकर आईपीएल सट्टा भी आरोपियों की ओर से खिलाया जा रहा है. ऐसे लोगों पर पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. IPL सट्टा के बाद अब राजधानी में आरोपियों ने अपना नया धंधा शुरू किया है, जिसमें आरोपियों की घूम-घूमकर कोकीन बेचे जाने के बात सामने आई है. रायपुर के रहने वाले आरोपी सीधे मुंबई से कोकीन मंगाते थे और ग्राहकों की मांग के आधार पर इसे बेचते थे.
सटोरियों पर लगातार हो रही कार्रवाई
बता दें कि 19 सितंबर से IPL क्रिकेट मैच शुरू हो गया है. वहीं IPL शुरू होने के साथ ही पुलिस सट्टेबाजों पर लगाम लगाने में जुट गई है. रायपुर पुलिस इन दिन एक्शन मोड पर आते हुए लगातार छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है. 23 सितंबर की देर रात राजधानी में सिविल लाइन पुलिस ने ब्लू स्काई कैफे में देर रात दबिश देते हुए सट्टा लगाते 28 युवकों को गिरफ्तार किया था.पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक निजी होटल में युवक हुक्का पीते हुए सट्टा खेल रहे हैं. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक लाख 23 हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन जब्त किया था. वहीं 24 सितंबर को राजधानी में ही पुलिस ने IPL सट्टा खेलने और खेलाने वाले 7 मास्टर माइंड सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही आरोपियों के पास से कुल 22 हजार नगदी, 2 लैपटॉप, 19 मोबाइल और 11 करोड़ से ज्यादा का सट्टा-पट्टी जब्त किया गया था.