नई दिल्ली : केरल के कम से कम 10 जिलों में शनिवार और रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, मालप्पुरम और कोझीकोड जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि वायनाड में भी 22 मई के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है.
रेड अलर्ट 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर से अधिक की भारी से बेहद भारी बारिश का संकेत देता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब 6 सेंटीमीटर से लेकर 20 सेंटीमीटर तक बहुत भारी बारिश होती है. येलो अलर्ट का मतलब है 6 से 11 सेंटीमीटर के बीच भारी बारिश. इडुक्की जिले के अधिकारियों के अनुसार, कल्लारकुट्टी बांध का जल स्तर 455 मीटर के खतरे के निशान के स्तर पर पहुंच गया है, इसलिए 300 क्यूमेक्स पानी छोड़ने के लिए फाटक खोल दिए गए हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने पानी के प्रवाह को लेकर पेरियार नदी के किनारे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है.
आईएमडी के अनुसार, उत्तरी केरल तट पर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. आईएमडी ने पहले पूर्वानुमान जताया था कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण केरल में इसकी सामान्य शुरुआत की तारीख से पांच दिन पहले 27 मई तक पहली बारिश होने की संभावना है.
-
West Bengal: Rain lashes parts of Kolkata city pic.twitter.com/DQ4KJKwjQc
— ANI (@ANI) May 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">West Bengal: Rain lashes parts of Kolkata city pic.twitter.com/DQ4KJKwjQc
— ANI (@ANI) May 21, 2022West Bengal: Rain lashes parts of Kolkata city pic.twitter.com/DQ4KJKwjQc
— ANI (@ANI) May 21, 2022
आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून के अगले सप्ताह की शुरुआत में केरल पहुंचने की उम्मीद है. इस कारण नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं, धूल भरी आंधी आ सकती है या 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने 23 और 24 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. इस कारण अगले तीन दिनों में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है.
मॉनसून के आहट के साथ दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश शुरू हो गई है. केरल के इडुक्की में थोडुपुझा में 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा कोझिकोड में नौ, एर्नाकुलम में आठ और कोयंबटूर के वालपराई में आठ सेंटीमीटर बारिश हुई. भारी बारिश के कारण असम के 29 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. असम के ढुबरी में शनिवार को 10 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई . मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार में 23 मई की शाम से लेकर 24 की सुबह के बीच करीब 5 मिमी तक सीजन की पहली प्री मानसूनी बारिश हो सकती है. इस का असर पश्चिम बंगाल और झारखंड में शुरू हो गया है. शनिवार को रांची और कोलकाता के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हुई.
पढ़ें : Assam Flood Situation: बाढ़ की स्थिति गंभीर, अब तक 14 लोगों की मौत