श्रीनगर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah in Jammu) शुक्रवार को जम्मू पहुंचे हैं. यहां पहुंचने के तुरंत बाद अमित शाह ने राजभवन में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान खुफिया एजेंसियों, सेना, पुलिस, सीआरपीएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारियों के साथ बैठक जारी है.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर (Amit Shah on 2 days visit to JK) हैं. इस दौरान गृह मंत्री सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह में भी लेंगे. इसी क्रम में गृह मंत्री शनिवार (19 मार्च) को जम्मू के एमए स्टेडियम में सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह को भी संबोधित करेंगे. गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर पूरे जम्मू में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
इसके बाद उच्च स्तरीय बैठक करके वे दिल्ली लौट जाएंगे. पिछले 5 महीनों में अमित शाह यह का जम्मू में दूसरा दौरा है. इससे पहले वह पांच दिन के लिए जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए थे. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का पहले कार्यक्रम 19 मार्च को आने का था. लेकिन फिर उन्होंने 18 मार्च को दौरे पर आने का तय किया.